MP News: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई रिश्वतखोर पकड़ा जाता है। शिवपुरी जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पटवारी सीमांकन की एवज में 10 हजार रुपए मांग रहा था।
दरअसल, खनियाधांना के बामौरकलां हल्का में पदस्थ पटवारी रघुराम भगत के पास चौक ग्राम निवासी सुखदेव सिंह यादव पिछले कई दिनों से अपनी जमीन का सीमांकन कराने के लिए चक्कर काट रहा था। पटवारी सुखदेव के द्वारा सीमांकन के लिए 10 हजार रुपए की मांग की गई। जिसके बाद 8 हजार रुपए में डील तय हो गई।
शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने मामले की पुष्टि कराई। जिसके बाद मंगलवार को पटवारी कार्यालय में सुखदेव को 8 हजार रुपए रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। हालांकि, पुलिस ने सभी दस्तावेज जप्त कर मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए पटवारी को जमानत पर ही छोड़ दिया।
ग्वालियर लोकायुक्त के डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह ने बताया कि हमारे पास ग्वालियर आकर पीडि़त सुखदेव यादव ने पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पहले शिकायत की पुष्टि की गई और आज उसे 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
Published on:
17 Jun 2025 07:30 pm