8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा में टशन ! जिलाध्यक्ष बनते ही विधायक के गांव में बजवाया ‘बदमाशी आज तुझे बतला देंगे’ गाना…VIDEO

MP NEWS: नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष के स्वागत जुलूस में विधायक के गांव में डीजे पर बजा टशन वाला गाना...।

2 min read
Google source verification
MP BJP

MP NEWS: मध्यप्रदेश में भाजपा के नए जिलाध्यक्षों के ऐलान के बाद एक बार फिर ऑल इज नॉट वेल वाली तस्वीर सामने आई है। मामला शिवपुरी जिले का है जहां नव निर्मित जिलाध्यक्ष के स्वागत जुलूस के दौरान भाजपा की टशन खुलकर सामने आई। भाजपा के ही एक विधायक के गृह ग्राम में जब जिलाध्यक्ष का स्वागत जुलूस निकला तो टशन बाजी वाला गाना डीजे पर बजा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चलिए बताते हैं पूरा मामला क्या है…

देखें वीडियो-

भाजपा में टशन !

भाजपा ने बीते दिनों पूर्व विधायक जसमंत जाटव को शिवपुरी जिलाध्यक्ष घोषित किया है। खबरें हैं कि शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा से विधायक रमेश खटीक नहीं चाहते थे कि जसमंत जाटव जिलाध्यक्ष बनें लेकिन ऐसा हो नहीं सका। अब जसमंत खटीक के जिलाध्यक्ष बनने के बाद जब विधायक रमेश खटीक के गृह ग्राम मगरौनी में स्वागत जुलूस निकला तो डीजे पर धमकी भरा गाना बजता रहा। गाने के बोल थे- जहां पर तेरा राज चले वहां से तुझे उठवा लेंगे,बदमाशी क्या होती है आज तुझे बतला देंगे। इस वाक्ये के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

यह भी पढ़ें- एमपी में किले के पास खुदाई में मिला खजाना

बार बालाओं का डांस भी वायरल

पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव के स्वागत सत्कार कार्यक्रम में विवाद होने का क्रम शांत नहीं हो रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व दिनारा में एक कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष के स्वागत में लाइसेंसी बंदूक से फायर करता दिखाई दिया था तो जूलुस के दौरान नरवर में स्टेज पर बार-बालाएं बुंदेली गीतों पर नाचती दिखाई दीं। इसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


यह भी पढ़ें- एमपी में अब होंगे ट्रांसफर, मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला


यह बोले जिलाध्यक्ष..


वहीं जब इस मामले पर जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव से बात की गई तो उन्होंने कहा- करैरा विधायक मेरे बड़े भाई हैं, जबकि मैं सिर्फ मतदाता हूं। नरवर व मगरौनी में जो कार्यक्रम हुए वह समर्थकों ने किए थे। एक जगह थोड़ा अजीब गाना बज रहा था तो मैंने उसे बंद कराया था। विधायक से मेरे आत्मीय संबंध हैं। बाकी मेरे जिलाध्यक्ष बनने से लोगों व समर्थकों में उत्साह है तो हर जगह मैं व्यवस्थाएं देख नहीं पाता। बाकी आगे से ध्यान रखा जाएगा कि कुछ भी अजीब न हो जिससे किसी को कुछ बुरा न लगे।
यह भी पढ़ें- एमपी में रिश्वत के 20 हजार लेने शहर आया सरपंच, नोट लेते ही उड़े होश