
किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
शिवपुरी. जिले के तेंदुआ थाना अंतर्गत ग्राम भेंडोन में स्थित एक खेत पर किसान की रक्त रंजिश लाश मिली। किसी अज्ञात हमलावर ने किसान की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक भेंडोन निवासी गजराम (55)पुत्र मानाराम जाटव रोज की तरह सोमवार की रात भी खेत पर फसल की रखवाली करने गया था। सुबह जब वह वापस नहीं आया तो उसके बच्चे खेत पर पहुंचे जहां गजराम की रक्तरंजिश लाश पड़ी थी। बाद में परिजनों सहित गंाव के लोग मौके पर आए और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना पर तेंदुआ थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह सिकरवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। पुलिस की माने तो किसी अज्ञात हमलावर ने कुल्हाड़ी से सोते समय गजराम की गर्दन पर प्रहार किए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के पीछे क्या कारण रहे इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। इधर परिजनों की माने तो उनका किसी से विवाद भी नहीं था फिर भी यह घटना कैसे हुई। यह सभी की समझ से परे है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
देवर ने भाभी के सिर में मारा हथौड़ा
बदारवास . जिले के बदरवास थाना अंतर्गत कस्बे के वार्ड नंबर ११ में रहने वाले एक युवक ने मामूली विवाद को लेकर अपनी भाभी के सिर में हथौड़ा मार दिया। घटना में महिला को गंभीर चोट आई हैं, जिसके चलते उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वार्ड ११ निवासी शाहरूख खान का अपनी भाभी मुविना से पीएम आवास के निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था। इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर शाहरूख ने एक हथौड़ा भाभी के सिर में मार दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई हैं। बाद में परिजन हाथ ठेले पर रखकर महिला को अस्पताल लेकर गए जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
उपचार के दौरान युवक की मौत
शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना अंतर्गत ग्राम पवा बसई में रहने वाले मुकेश पुत्र उंगरिया आदिवासी की ग्वालियर में बीते रोज इलाज के दौरान मौत हो गई। मुकेश ने 22 अप्रैल को अज्ञात कारणों के चलते जहर गटक लिया था। इसके बाद उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किया गया था, जहां मुकेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Published on:
12 Jun 2018 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
