26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवपुरी में बेकाबू हुई तेज रफ़्तार पिकअप, 4 लोगों की मौत, कई भैंसों ने भी दम तोड़ा

एमपी के शिवपुरी जिले में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुबह 4 बजे घटित हुआ। इस हादसे में चार भैंसों की भी मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मगरौनी चौकी पुलिस ने सभी शवों को नरवर पोस्टमार्टम हाउस भेज हादसे की जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
shiv26.png

शिवपुरी जिले में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

एमपी के शिवपुरी जिले में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुबह 4 बजे घटित हुआ। इस हादसे में चार भैंसों की भी मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मगरौनी चौकी पुलिस ने सभी शवों को नरवर पोस्टमार्टम हाउस भेज हादसे की जांच शुरू कर दी है। मरने वाले चारों युवक आपस में रिश्तेदार हैं।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के धौलपुर में पुरानी छाबनी व कोटला मोहल्ला निवासी 20 साल के नासिर पुत्र निजामुद्दीन कुर्रेशी, 32 साल के सन्नू पुत्र सलीम कुर्रेशी, 22 साल के समीर पुत्र अकील कुर्रेशी और 25 साल के फरमान पुत्र सरीफ कुर्रेशी सुबह नरवर क्षेत्र से चार भैंस खरीद कर वापस धौलपुर के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान मगरौनी चौकी क्षेत्र के केरुआ गांव के पास नरवर-भितरवार मार्ग पर उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खंती में जाकर पलट गई।

पिकअप लोडिंग वाहन का पिछला हिस्सा केबिन के ऊपर जा गिरा। इसके चलते वाहन में सवार चारों युवक केबिन में ही फंसकर रह गए और उनकी कुछ देर में मौत हो गई। इस हादसे में चार भैंसों की भी मौत हुई है। बता दें कि पिकअप वाहन लोडिंग वाले हिस्से को मॉडिफाई कर बड़ा बनवाया गया था।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची मगरोनी चौकी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवकों को केबिन से निकाला। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। नरवर चौकी प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि हादसे की पड़ताल शुरू कर दी गई है।