28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध शराब का जखीरा पकड़ाया : कार में इस तरह ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस भी रह गई दंग

पुलिस ने बुलेरो कार से 32 कार्टून देशी शराब पकड़े हैं। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार करने के साथ साथ तस्करी में इस्तमाल किये गए वाहन को भी जब्त कर लिया है।

2 min read
Google source verification
News

अवैध शराब का जखीरा पकड़ाया : कार में इस तरह ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस भी रह गई दंग

शिवपुरी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद मध्य प्रदेश में अवैध शराब और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ प्रदेशभर में धरपकड़ कार्रवाई की जा रही है। कई इलाकों में तो अबतक मामा का बुलडोज भी चल चुका है। प्रदेश के अन्य जिलों की तरह शिवपुरी में भी अवैध शराब की बिक्री और नशे के कारोबार के खिलाफ युद्ध स्तर पर कारर्वाई जारी है। इस संबंध में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में कोलारस में 'प्रहार' अभियान के चलाकर लगातार अवैध मादक पदार्थों, खासकर अवैध शराव के बिरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

'प्रहार' अभियान के चलते थाना इंदार पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। थाना पुलिस इंदार द्वारा कार्यवाही करते हुए आज मुखबिर से जानकारी मिली कि, एक बुलेरो में अबैध शराव भरकर तस्करी की ज रही है। पुलिस द्वारा सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए खतोरा में स्टेडियम के पास चैकिंग प्वाइंट लगाकर वाहन चैकिंग शुरु की। कुछ देर बाद एक संदिग्ध बुलेरो वाहन MP07CJ2968 वहां पहुंची, जिसे रोककर चैकिंग की गई तो पता चला कि, उसमे देशी मदिरा मसाला के 22 कार्टून और देशी मदिरा प्लेन के 10 कार्टून कुल 32 कार्टून अवैध शराब भरकर लाई जा रही थी।

यह भी पढ़ें- किचन में काम कर रही थी महिला, नजदीक बैठा था 50 दांतों वाला सांप

एक गिरफ्तार, अब इस आरोपी को तलाश रही पुलिस

बताया जा रहा है कि, जब्त की गई शराब की कुल कीमत 1 लाख 31 हजार रुपए आंकी गई है। साथ ही, बुलेरो गाड़ी कीमत 8 लाख रुपए आंकी गई है। इसके साथ ही, पुलिस ने रामगढ़ के रहने वाले बोलेरो चालक को भी गिरफ्तार किया है। इंदार थाना पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 212/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं, शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि, आरोपी उक्त शराब को तस्करी कर जिले के अन्य इलाकों में ले जाता है। इसके साथ एक अन्य युवक के संलिप्त होने की भी जानकारी सामने आई है। शराब विक्रय करने वाले उस संदिग्ध की तलाश में जुट गई है।