2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो पुलिसकर्मी निकले गांजे के तस्कर, 84 किलो माल के साथ गिरफ्तार

Policemen become ganja smugglers: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों गुना की डी कंपनी 26 बटालियन में एसएएफ के पद पर पदस्थ थे।

2 min read
Google source verification
Policemen become ganja smugglers arrested in shivpuri mp

Policemen become ganja smugglers: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। पकड़े गए तीन आरोपियों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस की कार्रवाई के कारण 84 किलो गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई है, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। एक आरोपी अब भी फरार है।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

करैरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बसई से पिछोर होते हुए करैरा की ओर गांजा लेकर कुछ लोग आने वाले हैं। उनके साथ एक स्विफ्ट कार भी चल रही थी, जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महुअर नदी पुल के पास गणेश घाट करैरा पर चेकिंग अभियान चलाया। जैसे ही संदिग्ध कार मौके पर पहुंची, पुलिस ने उसे रोका, लेकिन कार में बैठे आरोपी भागने लगे। हालांकि, पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा, जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा।

यह भी पढ़े- एमपी में दिल दहला देने वाली घटना, बेटे ने काटा पिता का हाथ

यह हैं आरोपी

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। उनकी पहचान उपेंद्र भदौरिया (आरक्षक 488) और सुरेंद्र अहिरवार (आरक्षक 691) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी गुना स्थित डी कंपनी 26 बटालियन में पदस्थ थे। इनके साथ एक अन्य आरोपी भी पकड़ा गया है। फरार आरोपी की पहचान शंकर लोधी के रूप में हुई है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 84 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 16.80 लाख रुपए आंकी गई है। इसके अलावा उनके पास से दो कारें भी जब्त की गई हैं। इनकी अनुमानित कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़े- जिस दुष्कर्म आरोपी का बुलडोजर से गिराया घर, उसे कोर्ट ने किया बरी, अब रहने को नहीं है घर

कानूनी कार्रवाई जारी

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गांजा कहां से लाया गया था और इस पूरे नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं। शिवपुरी जिले में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार को देखते हुए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। पुलिस के अनुसार, ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए चेकिंग अभियान और कड़े किए जाएंगे।