बच्चों के आधार कार्ड अपडेट नहीं
ई-केवायसी(Ration Card E-KYC) न होने से जिले के लाखों उपभोक्ताओं का राशन 3 मार्च से बंद हो जाएगा। जिले में ई-केवायसी न होने वाले सदस्यों की संख्या 6 लाख 41 हजार 746 है। बड़ी संख्या में ई केवायसी न होने के कारणों की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि व्यावहारिक परेशानियों की वजह से ई-प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। इनमें सर्वाधिक समस्या बच्चों के आधार कार्ड अपडेट नहीं होना बताया गया है, वहीं बुजुर्गों के फिंगरप्रिंट भी मिसमैच हो रहे है। साथ ही मजदूरों के पलायन के कारण राशन की उचित मूल्य दुकानों पर इन सदस्यों की ई केवायसी नहीं हो पा रही है।वन नेशन वन कार्ड की लास्ट डेट 3 मार्च
वन नेशन वन कार्ड की राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत उचित मूल्य की राशन दुकानों से राशन लेने वाले प्रत्येक सदस्य को सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करनी पडंगी। प्रमुखता से पीओएस मशीन से ई-केवाईसी(Ration Card E-KYC) कराना जरूरी होगा। इसके लिए लास्ट डेट 3 मार्च रखी गई है, जो सदस्य वन नेशन वन कार्ड का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें अनिवार्य तौर पर ई-केवाईसी समय सीमा से पहले करानी होगी, अन्यथा की स्थिति में उन्हें राशन नहीं मिलेगा।वन नेशन वन कार्ड(One Nation One Ration Card Yojana) के नियम लागू होने से पहले अधिक से अधिक सदस्यों को इस योजना से जोड़ने के लिए जिम्मेदार अधिकारी जमीनी स्तर पर भी अभियान चलाकर कार्य कर रहे हैं। उनकी समस्या यह है कि कई कार्ड धारी केंद्र से जरूरी गाइड लाइन का पालन एक नहीं कई कारणों से कर पाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसी इस्तिथि में विभाग भी यह समझ रहा है कि 3 मार्च से पहले तक उस आंकड़े को वह नहीं छू पाएंगे, जो वर्तमान में उचित मूल्य की दुकान से राशन ले रहा है।
खत्म होगा राशन घोटाला
वन नेशन वन कार्ड योजना(One Nation One Ration Card Yojana) में खाद्य मंत्रालय ने स्पष्ट तौर पर यह घोषणा कर दी है कि 3 मार्च के बाद वही सदस्य उचित मूल्य की दुकान से राशन लेने के पात्र होंगे जो वन नेशन वन कार्ड योजना में पंजीकृत होंगे। सदस्यों की प्रमाणिकता के लिए ई-केवायसी की अनिवार्य शर्त है। ई-केवायसी न होने पर जो सदस्य वर्तमान में उचित मूल्य की दुकान से राशन का लाभ ले रहे हैं, उन्हें खाद्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 3 मार्च के बाद राशन नहीं मिलेगा। उल्लेखनीय है कि जिलेभर की कई खाद्य दुकानों पर राशन न बांटने और फर्जी सदस्यों को जोड़कर राशन का घोटाला करने की शिकायतें आती रहती हैं। वन नेशन वन कार्ड योजना में जो प्रावधान किए गए हैं, उनसे किसी भी तरह के राशन घोटाले की संभावना न के बराबर रह जाएगी।खाद्य विभाग चला रहा अभियान
