22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फांसी पर झूल गया सैनिक, हाथ और पैर पर भाभी के बारे में लिखी ये बात

शिवपुरी में फांसी का फंदा लगाकर की सुसाइड, भाइयों व भाभी को बताया मौत का जिम्मेदार, सुसाइड नोट लिखकर होमगार्ड के सैनिक ने दी जान

less than 1 minute read
Google source verification
bhabhi24feb.png

भाइयों व भाभी को बताया मौत का जिम्मेदार

दिनारा/शिवपुरी. एमपी के शिवपुरी जिले के दिनारा थाना अंतर्गत ग्राम डामरौन में रहने वाले दिनारा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक ने अपने खेत में एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मरने से पहले होमगार्ड सैनिक ने सुसाइड नोट के रूप में अपने हाथ व पैर पर दो भाइयों व एक भाभी का नाम लिखा. उन्होंने अपनी भाभी और भाइयों को अपनी मौत का कारण बताया है। वहीं होमगार्ड सैनिक को फेफड़ों की बीमारी से परेशान भी बताया गया है। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक ग्राम डामरौन निवासी 53 साल का कमलेश पुत्र सालिगराम शर्मा पिछले कई साल से दिनारा थाने पर ही होमगार्ड सैनिक के रूप में पदस्थ था। गुरुवार को कमलेश ने अपने खेत पर लगे पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कमलेश ने मरने से पहले अपने हाथों व पैरों पर अपने दो भाइयों उमाचरण व रामबाबू सहित उमाचरण की पत्नी रामदेवी का नाम सुसाइड नोट लिखा है। उसने इन्हें अपनी मौत का कारण बताया है। बताते हैं, होमगार्ड सैनिक का भाइयों से कई साल से जमीन विवाद चल रहा था। कमलेश की बेटी ने भी 6 साल पूर्व फांसी लगाकर जान दे दी थी। अब उसकी मौत के बाद परिवार में पत्नी व बेटा हैं।

जांच चल रही है
दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी ने बताया कि सैनिक अपने हाथों व पैरों पर दो भाइयों व भाभी का नाम लिखकर उनको मौत का दोषी बताकर गया है। हमने मर्ग कायम कर लिया है। जांच के बाद बयानों के आधार पर संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।