scriptडिप्टी कलेक्टर बने शिवपुरी के बेटा बहू, दोनों पीएससी 2021 के टॉप टेन में | Shashank Goyal and Bhumika in top ten in Chhattisgarh PSC 2021 | Patrika News
शिवपुरी

डिप्टी कलेक्टर बने शिवपुरी के बेटा बहू, दोनों पीएससी 2021 के टॉप टेन में

कोलारस के रहनेवाले शशांक गोयल व उनकी पत्नी भूमिका का छत्तीसगढ़ पीएससी 2021 में चयन, टॉप टेन में आए पति पत्नी, डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ चयन

शिवपुरीMay 12, 2023 / 12:10 pm

deepak deewan

kolaras_shivpuri_dc.png
शिवपुरी। एमपी के शिवपुरी के बेटा बहू ने अपने माता पिता, शहर, प्रदेश का नाम रोशन किया है। पति पत्नी ने ऐसी उपलब्धि हासिल की है जोकि बहुत कम लोगों को नसीब होती है। शिवपुरी के कोलारस के रहनेवाले शशांक गोयल व उनकी पत्नी भूमिका का छत्तीसगढ़ पीएससी 2021 में चयन हुआ है। कमाल की बात यह भी है कि पति पत्नी दोनों टॉप टेन में आए हैं।
शशांक गोयल व उनकी पत्नी भूमिका ने छत्तीसगढ़ पीएससी 2021 में टॉप टेन सूची में स्थान बनाया – कोलारस का नाम जिले और प्रदेश में छा गया है। यहां के रहने वाले श्रवण कुमार गोयल के पुत्र शशांक गोयल व उनकी पत्नी भूमिका ने कुछ ऐसा काम किया है जिससे कोलारस का नाम रोशन हो गया। शशांक गोयल व उनकी पत्नी भूमिका ने छत्तीसगढ़ पीएससी 2021 में टॉप टेन सूची में स्थान बनाया है।
छत्तीसगढ़ पीएससी 2021 में शशांक गोयल ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि पत्नी भूमिका गोयल ने इस परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की – छत्तीसगढ़ पीएससी 2021 के परीक्षा परिणाम कल घोषित हुए। इसमें पति-पत्नी दोनों का न केवल सेलेक्शन हुआ बल्कि दोनों ने ही टॉप टेन सूची में स्थान बनाकर दोहरी उपलब्धि हासिल की। छत्तीसगढ़ पीएससी 2021 में शशांक गोयल ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि पत्नी भूमिका गोयल ने इस परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की है। पति-पत्नी दोनों का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है।
दोनों पति-पत्नी दिल्ली में रहकर इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे– शशांक गोयल वर्तमान में बिलासपुर में रजिस्ट्रार के पद पर पदस्थ हैं। शशांक के पिता श्रवण कुमार गोयल रायपुर में बजरंग पावर कंपनी में डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। परिजनों ने बताया कि पिछले वर्ष यानि 2022 में दोनों की शादी हुई थी। दोनों पति-पत्नी दिल्ली में रहकर इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
https://youtu.be/jD-7puizNgA

Hindi News/ Shivpuri / डिप्टी कलेक्टर बने शिवपुरी के बेटा बहू, दोनों पीएससी 2021 के टॉप टेन में

ट्रेंडिंग वीडियो