
संजीव जाट की रिपोर्ट
Best Picnic Spot : मानसूनी सीजन में प्राकृतिक पिकनिक स्पॉट्स पर अकसर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। क्योंकि ऐसी जगहों पर एक अलग तरह की शांति और खुशनुमा वातावरण होता है। वहीं, बात अगर किसी नदी, तालाब या झरने की हो तो उस पिकनिक स्पॉटी विशेशता और भी बढ़ जाती है। चौरों और हरियाली के बीच पानी के बहाव की कल कल आवाज एक अलग ही तरह की शांति मेहसूस कराती है। इसी के चलते मॉनसूनी सीजन के बीच आज हम आपको मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित एक ऐसे झरने के बारे में बता रहे हैं, जहां की खूबसूरती देखने योग्य है। ये खूबसूरती यहां आने वाले हर एक शख्स का मन मोह लेती है। यही कारण है कि यहां बारिश के दिनों में हजारों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं।
हम बात कर रहे हैं जिले के बदरवास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सालोन में स्थित तिलिया भरका झरने की, जहां जंगल में मौजूद शिवलिंग पर दिनभर में सिर्फ 5 मिनट के लिए ही धूप आती है। इसी प्राचीन मंदिर के ऊपर बारिश के मौसम में मनमोहक सालोन के तिलिया भरका का झरना बहता है। जो अपने आप में इतना अद्भुत और सुंदर है, जिसे देखने खासतौर पर मानसूनी सीजन के वीकेंड पर हजारों की संख्या में जिलेभर से लोग आते हैं।
यहां बता दें कि यह झरना आगे चलकर 50 फीट ऊपर से नीचे खाई में गिरता है। इस झरने को देखने के लिए बदरवास के अलावा शिवपुरी व अन्य आसपास के जिलों तक से बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। खासतौर पर जिले में बारिश पर मामूली ब्रेक लगने से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है।
बदरवास से बारई मार्ग के रास्ते आप इस खूबसूरत झरने तक पहुंच सकते हैं। यहां करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सालोन में एक लंबी सुरंग है। इसी के बीचोंबीच नीचे की तरफ एक गुफा है, जिसमें भगवान शंकर का शिवलिंग स्थापित है। खास बात ये है कि यहां दिन भर में सिर्फ शाम के 5 बजे महज 5 मिनट के लिए गुफा में धूप आती है और शिवलिंग की आकृति बनती है। उसी गुफा के ऊपर पहाड़ियों से आने वाले पानी से ये अद्भुत झरना बनता है।
Updated on:
16 Sept 2024 02:27 pm
Published on:
16 Sept 2024 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
