
सावरकर पार्क में पूर्व पार्षद के भतीजे ने मनाया जन्मदिन, किया हर्षफायर
शिवपुरी. शिवपुरी शहर के वीर सावरकर पार्क में बीते रोज पूर्व पार्षद क्षेत्रपाल गुर्जर के भतीजे विक्की गुर्जर ने अपना जन्मदिन मनाया, केक काटा और खुशी में पिस्टल से हवाई फायर किए। इस पूरे कार्यक्रम का बनाया गया वीडियो शनिवार को वायरल होकर पुलिस तक पहुंचा। देहात थाना पुलिस ने भी बिना देर किए जन्मदिन मनाने वाले विक्की सहित उसके अन्य साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें वीर सावरकर पार्क में विक्की को उसके कुछ दोस्त जन्मदिन के उपलक्ष्य में फूल-माला पहनाते दिख रहे हैं तथा युवक के केक काटते ही उसके पास खड़े एक मित्र ने पिस्टल से हवाई फायर कर दिया। फायर होते ही जहां चीडिय़ों के चहकने की आवाज आ रही है, वहीं केक काट रहा युवक भी डर सा गया। उसके बाद पिस्टल चलाने वाले युवक ने बर्थ-डे बॉय से कहा कि एक फायर तुम भी करो तो उसने भी केक काटकर और दोस्तों को केक खिलाने के बाद पिस्टल से एक हवाई फायर किया। चूंकि वीर सावरकर पार्क में सुबह से शाम तक शहरवासी घूमने जाते हैं और यहा हर समय चहल-पहल रहती है, ऐसे में इस तरह जन्मदिन की पार्टी में हर्ष फायर कहीं न कहीं बड़ा खतरा था। पुलिस ने जन्मदिन मना रहे विक्की गुर्जर सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
टीआई बोले- कर रहे जांच
अभी हमने जन्मदिन मना रहे विक्की गुर्जर सहित उसके साथियों पर एफआईआर दर्ज की है। साथ ही हम जांच कर रहे हैं कि इसमें पार्क का रख-रखाव करने वाले पूर्व पार्षद क्षेत्रपाल गुर्जर का भी तो इसमें कोई सहयोग नहीं है। जन्मदिन मनाने वाला युवक क्षेत्रपाल का भतीजा है।
Published on:
12 Sept 2020 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
