18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर कोई मुझे कहे कि सड़क पर आ जाओ तो क्या सिंधिया परिवार चुप रहेगा ? जानें केंद्रीय मंत्री ऐसा क्यों बोले, वीडियो वायरल

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'कोई मुझे कहेगा कि सड़क पर आ जाओ तो क्या सिंधिया परिवार चुप बैठेगा ?

less than 1 minute read
Google source verification
jyotiraditya sindhia video viral

अगर कोई मुझे कहे कि सड़क पर आ जाओ तो क्या सिंधिया परिवार चुप रहेगा ? जानें केंद्रीय मंत्री ऐसा क्यों बोले, वीडियो वायरल

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र गुना में प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पर लगातार निशाने भी साध रहे हैं। एक सभा को संबोधित करते हुअ उन्होंने मध्य प्रदेश की तत्कालीन कमलनाथ सरकार मुख्यमंत्री कमलनाथ की उस बात को अपने कार्यकर्ताओं के बीच कहा जिसमें कमलनाथ ने उन्हें सड़क पर उतरने को कहा था।

आपको बता दें कि, ये बात सिंधिया ने कुछ दिन पहले शिवपुरी जिले के बदरवास, कोलारस विधानसभा में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही थी। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने पार्टी कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि 'कोई मुझे कहेगा कि सड़क पर आ जाओ तो क्या सिंधिया परिवार चुप बैठेगा ?, फिर क्या मैं सड़क पर उतर आया।'

यह भी पढ़ें- Loksabha Elections 2024 : आदिवासी वोट बैंक पर भाजपा की नजर, आखिरी 3 दिनों का मास्टर प्लान तैयार


वायरल हो रहा ये वीडियो

गौरतलब है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए सड़क पर उतर आने की बात कही थी। जिसके बाद मध्य प्रदेश के अंदर बड़ा सत्ता परिवर्तन हुआ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थित विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए और मध्य प्रदेश में एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन गई थी।