1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी स्कूल में शिक्षकों की शराब-मुर्गा पार्टी, देखें वायरल वीडियो

वीडियो बना रहे शख्स के साथ शराब के नशे में धुत टीचर ने की मारपीट की कोशिश...

2 min read
Google source verification
shivpuri.jpg

शिवपुरी. मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले में एक सरकारी स्कूल में टीचर्स के शराब मुर्गा पार्टी किए जाने का मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल में शिक्षकों की हुई शराब-मुर्गा पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अधिकारियों तक भी पहुंच चुका है। वायरल वीडियो में सरकारी स्कूल के अंदर मुर्गा पकते हुए दिखाया गया है साथ ही शराब के नशे में धुत शिक्षक भी वीडियो बनाने वाले शख्स से अभद्रता करते नजर आ रहा है। सरकारी शिक्षक की शराब के नशे में इस कदर धुत था कि वो ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था और उसकी हालत को भी वीडियो में साफ देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर स्कूल में टीचर्स की शराब मुर्गा पार्टी का जो वीडियो वायरल हो रहा है पत्रिका उसकी पुष्टि नहीं करता है।

शिक्षा के मंदिर में शिक्षकों की शराब-मुर्गा पार्टी
पूरा मामला शिवपुरी जिले के खनियाधाना के ममरोनी गांव पोटा का है जहां के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा शराब-मुर्गा पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जिस स्कूल में बच्चों के लिए मिड डे मील पकना चाहिए था वहां टीचर्स की शराब पार्टी के लिए स्कूल के अंदर ही मांस पकाया जा रहा है। शराब के नशे में धुत जो शिक्षक वीडियो में दिख रहे हैं उनका नाम मनोहर सिंह बुंदेला बताया गया है। जो कि शराब के नशे में इस कदर धुत हैं कि ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं और वीडियो बना रहे शख्स के साथ हाथापाई तक करने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं वो ये भी कह रहा है कि स्कूल में मुर्गा पार्टी करना कोई गुनाह नहीं है। बताया गया है कि स्कूल को शिक्षकों द्वारा शराब का अड्डा बनाने का पता जब एक गांव के शख्स को चला तो वो स्कूल पहुंचा और अपने मोबाइल से इस वीडियो को बनाया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो-

वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल
स्कूल में शिक्षकों की शराब-मुर्गा पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। एक तरफ ग्रामीण इसे लेकर काफी नाराज हैं और शराबी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी इसे लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए विभाग के उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। शिकायतें अधिकारियों तक पहुंच चुकी हैं और अब इंतजार है शराब-मुर्गा पार्टी कर रहे स्कूल के शिक्षकों पर कार्रवाई का।

देखें वीडियो-