
शिवपुरी. शिवपुरी में शादी के महज एक दिन बाद ही दूल्हे के अरमान उस वक्त चकनाचूर हो गए जब उसकी दुल्हनिया अपने आशिक के साथ भाग गई। फिल्मी स्टाइल में आशिक अपने दोस्तों के साथ प्रेमिका की ससुराल पहुंचा और धमकाते हुए प्रेमिका को साथ लेकर चला गया। दुल्हनिया के प्रेमी के साथ भागने के बाद दूल्हा व उसका परिवार पुलिस थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
धरे रह गए दूल्हे के अरमान
घटना शहर के कोतवाली थाना इलाके की है जहां रहने वाले युवक ने अपने परिवार के साथ आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी शादी 3 अप्रैल को मुरैना जिले के सहसराम में हुई थी। 4 अप्रैल को दुल्हन को विदा कर अपने घर लाया था। जहां परिवार शादी की खुशियां मना रहा था लेकिन एक दिन बाद ही 6 अप्रैल को पत्नी सहसराम के ही रहने वाले एक युवक के साथ भाग गई।
फिल्मी स्टाइल में भगा ले गया आशिक
दूल्हे की मां ने बताया कि जो युवक अपने साथियों के साथ घर पर आया था वो बहू के ही गांव का रहने वाला था जिसने अपना नाम नीरज बताया था। घर में घुसते ही उसने धमकी दी कि ये शादी लड़की की मर्जी से नहीं हुई है और अगर उसे रोकने की कोशिश की तो उत्पात मचा देगा। उसने ये भी कहा कि वो पहले ही लड़की यानि बहू से मंदिर में शादी कर चुका है। बहू भी बिना कोई विरोध किए नीरज के साथ कार में बैठकर चली गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसलिए वो अपनी फरियाद लेकर एसपी से शिकायत करने पहुंचे हैं।
देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा
Published on:
08 Apr 2023 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
