
हाइट लिमिट पोल से टकराई स्लीपर बस
हाइट लिमिट पोल से टकराई स्लीपर बस
चींखती-चिल्लाती रहीं सवारी, नहीं पहुंचाया अस्पताल, शराब के नशे धुत्त ड्राइवर बस समेत हुआ फरार
शिवपुरी शहर के गुना वायपास पर एक सवारियों से भरी एक तेज रफ़्तार स्लीपर कोच बस हाइट लिमिट पोल से टकरा गई। पोल से टकराने के बाद बस ड्राइवर मौके पर न रुकते हुए बस को बैक कर मौके से फरार हो गया। प्रत्यशदर्शियों की माने तेज रफ़्तार बस के टकराने के बाद बस में चींखपुकार मच गई थी। इस घटना में निश्चित ही बस में बैठे लोगों को चोंटे आई होंगी। लेकिन बस का ड्राइवर बस में सवार सवारियों की चींख न सुनते हुए बस को मौके से भगा ले गया।
बस की टक्कर से हाइट लिमिट पोल हुआ धरासाई -
जानकारी के मुताबिक़ शरद ट्रेबल्स की बस अहमदाबाद से भिंड जा रही थी। इसी दौरान बस शिवपुरी शहर के वायपास की ओर न जाते हुए आज सुबह शहर की ओर प्रवेश करी और हाइट लिमिट पोल से टकरा गई। पोल से टकराने के बस का ड्राइवर बस को मौके से भगा ले गया। बताया गया है। कि बस का ड्राइवर शराब के नशे था। बता दें कि बस की टक्कर से हाइट लिमिट पोल एक हिस्से से उखड़कर दूसरे हिस्से में जा गिरा था। गनीमत रही कि इस बीच पोल की चपेट में कोई नहीं आया। नहीं तो किसी राहगीर की जान भी जा सकती थी। देहात थाना, कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
29 Feb 2024 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
