27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माधव नेशनल पार्क में सुनाई देगी अब टाइगर की दहाड़

माधव नेशनल पार्क में शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2 टाइगर को छोड़ा.

less than 1 minute read
Google source verification
tiger1_1.jpg

शिवपुरी. माधव नेशनल पार्क में शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2 टाइगर को छोड़ा, इसमें एक नर और मादा बाघ है, जैसे ही उन्हें पिंजरे से छोड़ा गया एक टाइगरों ने दौड़ लगा दी, वहीं एक टाइगर ने जोरदार दहाड़ मारी, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोगों में काफी उत्साह नजर आया।


जानकारी के अनुसार शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में शुक्रवार दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक नर व एक मादा टाइगर को एनक्लोजर में छोड़ा। माधव नेशनल पार्क में बाघों को छोडऩे के बाद नेशनल पार्क प्रबंधन द्वारा बनाए गए बाघ मित्रों से चर्चा भी की। माधव नेशनल पार्क प्रबंधन ने पार्क के आसपास रहने वाले गांव के उन युवाओं को बाघ मित्र बनाया है, जो नेशनल पार्क में अस्थाई रूप से काम करते हैं तथा जिन्हें पार्क से लगाव है। बाघ छोडऩे के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद रहीं।

आपको बतादें कि माधव नेशनल पार्क में करीब 27 साल बाद फिर बाघों की दहाड़ सुनाई देने लगी है, जैसे ही बाघों को नेशनल पार्क में छोड़ा गया, उन्होंने दौड़ लगा दी, बताया जा रहा है कि करीब ३ बाघों को पार्क में छोडऩा था, लेकिन एक बाघिन जिसे पन्ना से लाया जाना है, वह घायल होने के कारण उसे नहीं लाया जा सका, केवल दो बाघों को ही बांधवगढ़ और सतपुड़ा से लाया गया है।

यह भी पढ़ेः लाड़ली बहना के लिए आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं, केवल 4 बातों का रखें ध्यान