29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रॉले ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मारी, दो की मौत, आठ घायल

जिले के पोहरी थाना अंतर्गत ग्राम ककरा के पास आज सुबह तेंदूपत्ता भरकर ला रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से आ रहे एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी।

2 min read
Google source verification
accident, death, tractor, police, shivpuri news in hindi, mp news

ट्रॉले ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मारी, दो की मौत, आठ घायल

शिवपुरी/पोहरी/बदरवास। जिले के पोहरी थाना अंतर्गत ग्राम ककरा के पास आज सुबह तेंदूपत्ता भरकर ला रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से आ रहे एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी। घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई जिससे ट्रैक्टर चालक व एक मजदूर की ट्रॉली के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रॉली में सवार ५ मजदूर घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में मृतको के शवो का पीएम कराकर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब १० बजे कराहल से तेंंदूपत्ता भरकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली शिवपुरी के लिए रवाना हुई थी। इसमें कुछ मजदूर भी सवार थे। जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली पोहरी श्योपुर रोड़ पर स्थित ग्राम ककरा के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे ट्रोला चालक ने ट्रॉले को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली दोनों पलट गए। इस घटना में ट्रैक्टर चला रहे चालक हल्के रावत निवासी ग्राम जरिया व उसके साथ बैठे एक मजदूर दिनेश सेन निवासी शिवपुरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य ५ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना जब पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को तुरंत पोहरी अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही मृतकों के शवो को पीएम के लिए पहुंचाया गया। पुलिस ने इस मामले में ट्रॉला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रात भर मरीजो के बीच पड़ा रहा मृतक का शव


जिले के बदरवास थाना अंतग्रत ग्राम ईश्वरी के पास बीती रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारो में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन सूचना न मिलने से दोनो घायल एक घंटे मौके पर पड़े रहे। बाद में दोनों को बदरवास अस्पताल भर्ती कराया गया जहां एक की कुछ देर बाद मौत हो गई और उसका शव रात भर मरीजो के बीच पलंग पर पड़ा रहा। इधर दूसरे घायल को डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रैफर तो कर दिया लेकिन वह भी रात भर वही डला रहा और सुबह पत्रिका प्रतिनिधि ने उसे जिला अस्पताल रैफर करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम छापी थाना इंदार निवासी सोन पुत्ररामलाल जाटव व ग्राम रामगढ़ में रहने वाला गोपाल पुत्ररामप्रसाद कुशवाह दोनो एक शादी में शामिल होने बाइक से गुना गए थे। रात करीब १० बजे दोनो वापस लौट रहे थे तभी ग्राम ईश्वरी के पास हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने दोनो बाइक सवारो में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।घटना के बाद दोनेा घायल मौके पर ही एक घंटे तक पड़े रहे। बाद में उन्हे अस्पताल लाया गया।

यहां पर उपचार के दोरान सोन सिंह जाटव की मौत हो गईवही दूसरा घायल गोपाल कुशवाह के सीने व सिर में गहरी चोट होने के चलते उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया।इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने घायल को रात भर जिला अस्पताल नही पहुंचाया और जब सुबह पत्रिका प्रतिनिधि संजीव जाट अस्पताल पहुंचे तो उनके बोलने के बाद सुबह ११ बजे घायल को जिला अस्पताल भेजा गया।इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन ने एक और गैर जिम्मेदराना कृत्य करते हुए मृतक सोन सिंह का शव मरीजो के साथ ही पलंग पर रखा छोड़ दिया। उसको भी सुबह उठाया गया।