
मंदिरों की घंटी चुराने वालों को अनोखा सबक, इस तरह लेकर पहुंचे थाने की वायरल हो गया वीडियो
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक तरफ जहां चोर उचक्कों पर भी पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है, जिसके चलते यहां आए दिन चोरी और लूटपाट की वारदातें सामने आ रही हैं तो अब वहीं, शहरवासियों ने इस तरह के चोरों को खुद ही सबक सिखाना शुरु कर दिया है। इसकी ताजा बानगी गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां मंदिर के घंटियां चोरी करने वाले दो चोरों को भीड़ ने ही सड़क पर पीटना शुरु कर दिया और पीटते पीटते ही थाने ले गए।
वायरल वीडियो में ग्रामीणों ने घंटा चोरों का पीटते हुए जुलूस निकाला और इसी तरह दोनों चोरों को थाने ले गए। बता दें कि, जुलूस के दौरान ग्रामीणों ने चोरों के गले में वो घंटियां भी टांग दीं, जिन्हें चोरों ने चुराया था। वहीं, थाने पहुंचने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बता दें कि, जिले के भौंती थाना इलाके में दो चोरों को पकड़कर उनके गले में घंटियां डालकर ग्रामीणों ने जुलूस निकाल दिया। दोनों चोर मंदिरों के घंटियां चुराने का काम करते थे। ग्राम पाटऊ के पास एक मंदिर से घंटियां चुराते हुए दोनों चोरों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। इसके बाद ग्रामीण दोनों चोरों के गले में घंटियां डालकर पीटते हुए भौंती थाने तक ले गए। ग्रामीणों की शिकायत पर भौंती थाना पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Published on:
13 Apr 2023 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
