19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : 20 फीट के अजगर ने किया बकरे का शिकार, बार-बार पलटकर करता रहा वार

सर्प विशेषज्ञ ने अजगर को पकड़ा तो बार-बार अजगर शिकार की तरफ पलटकर जा रहा था...

2 min read
Google source verification
shivpuri.jpg

शिवपुरी. शिवपुरी में एक विशालकाय अजगर ने बकरी का शिकार किया। गांव में निकले विशालकाय अजगर पर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी तो गांव में हड़कंप मच गया। अजगर इतना बड़ा था कि लोग उसे एनाकोंडा समझ बैठे। गांव वालों की सूचना पर स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा। बकरे का शिकार करने के बाद अजगर इस कदर गुस्से में था कि किसी भी कीमत पर अपने शिकार को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था।

अजगर ने किया बकरे का शिकार
शिवपुरी जिले के नरवर गांव की काली पहाड़ी पर 20-21 फीट का अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर इतना विशालकाय था कि उसने आसानी से बकरे का शिकार कर डाला। गांव वाले इतने बड़े अजगर को देखकर दहशत में आ गए और तुरंत स्नेक कैचर सलमान पठान को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर सलमान ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा। अजगर इतना बड़ा था कि उसे दो से तीन लोग उठा पा रहे थे। स्नेक कैचर सलमान ने बताया कि अजगर इतना बड़ा है कि आसानी से 12 साल के बच्चे को तक निगल सकता था।

देखें वीडियो-

बार-बार शिकार की तरफ पलटा
अजगर ने बकरे का शिकार किया था लेकिन वो उसे निगल कर अपना निवाला बना पाता इससे पहले ही स्नेक कैचर मौके पर पहुंच गए। अजगर किसी भी कीमत पर अपने शिकार को नहीं छोड़ना चाहता था और यही कारण था कि जब भी स्नेक कैचर उसे पकड़ता वो उलट कर शिकार की तरफ चला जाता मानो वो उसे तुरंत ही खाना चाहता था। अजगर को पकड़कर स्नेक कैचर सलमान अपने साथ ले गए जिन्होंने बताया कि वो इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ेंगे। वहीं विशालकाय अजगर के पकड़े जाने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।
देखें वीडियो-