25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल पर दर्दनाक हादसा : दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, 1 युवक की स्पॉट पर मौत, 4 गंभीर

- दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत- हादसे में 1 की मौत, 4 घायल,- घायलों को कराया जिला अस्पताल भर्ती- मामले की जांच में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification
News

नए साल पर दर्दनाक हादसा : दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, 1 युवक की स्पॉट पर मौत, 4 गंभीर

साल 2023 की शुरुआत में मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि, जिले में दो बाइकों के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक सवार की मौत हो गई जबकि, 4 अन्य बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

आपको बता दें कि, शिवपुरी जिले के नरवर में मगरौनी कस्बे के अंतर्गत आने वाले पेट्रोल पंप के पास रविवार की दोपहर नए साल वाले दिन 2 बाइकों के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, हादसे के बाद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, 4 अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें- नए साल में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत 3 गंभीर


भयावह था हादसा, देखें वीडियो

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस भीषण हादसे के बाद मौके पर चीख पुरार मच गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार उछलकर काफी दूर दूर जा गिरे। उनमें से एक युवक की तो घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों ने तत्काल ही पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। वहीं, शव का पंचनामा बनाकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें- Weather Alert : कोहरे के साथ नए साल 2023 की शुरुआत, बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड