5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ले गई 2 लाख नकद व जेवर, अब कह रही घर-जमाई बनो, जानें पूरा मामला

दलाल ने 50 हजार लेकर कराई थी छत्तीसगढ़ में शादी..एसपी से पीड़ित पति ने लगाई गुहार

2 min read
Google source verification
shivpuri_news.jpg

शिवपुरी. शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना इलाके में आने वाले देवपुरा गांव के रहने वाले एक युवक ने एसपी से पत्नी वापस दिलाने की मांग की है। युवक का कहना है कि पत्नी दो लाख नकद व जेवर लेकर जो मायके गई अब वापस नहीं लौट रही है। उससे वापस आने के लिए कहा तो वो उलटे उसे ही घर जमाई बनकर रहने के लिए कहती है। चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला...

पत्नी कहती है घर जमाई बनो..
मामला शिवपुरी जिले के देवपुरा गांव का है जहां रहने वाले धनीराम बघेल नाम के युवक ने एसपी ऑफिस पहुंचकर ससुराल वालों की शिकायत की है। धनीराम का आरोप है कि उसकी पत्नी को परिजन ससुराल नहीं भेज रहे हैं, वे चाहते हैं कि मैं घरजमाई बन कर रहने लगूं। पुलिस इसमें हस्तक्षेप कर मेरी पत्नी को वापस दिलवाने में मदद करे। धनीराम ने बताया कि मेरी शादी एक साल पहले सोनी नाम के एक दलाल ने 50 हजार रुपए लेकर छत्तीसगढ़ के राजगढ़ जिले के लोडाझार गांव की रहने वाली ज्योति से करवाई थी। शादी में दो लाख रुपए अलग से खर्च हुए थे। शादी के कुछ माह तक मेरी पत्नी ठीक रही, लेकिन बाद में उसके तेवर बदल गए और वह मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित करने लगी।

यह भी पढ़ें- 2 बच्चों के पिता को दिल दे बैठी पड़ोसन, 7 बच्चों को छोड़कर हुई फरार, पढ़ें अधूरी प्रेम कहानी


मकर संक्रांति पर गई मायके, नहीं लौटी
धनीराम ने बताया कि पत्नी ज्योति ने योजनाबद्ध तरीके से मकर संक्रांति से पहले अपने पिता छोटेलाल बैराड़ को बुला लिया। मेरे ससुर ने बैराड़ आकर योजना के तहत मेरी 70-80 बकरियां दो लाख रुपए में बिकवा दीं थी। इसके बाद मकर संक्रांति का पर्व मनाने की कहकर पत्नी और ससुर मुझे अपने साथ छत्तीसगढ़ ले गए। मेरी पत्नी दो लाख रुपए, सोने-चांदी के जेवर भी अपने साथ ले गई थी। दो माह ससुराल में रुकने के बाद जब मैंने पत्नी से बैराड़ चलने को कहा तो ससुर ने कहा कि यह कहीं नहीं जाएगी, तुम्हें घरजमाई बनकर रहना है तो रह लो। धनीराम अकेला वापस आ गया।

देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा