29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छेड़छाड़ का विरोध किया तो मनचले ने महिला को जूते से पीटा

महिला को पीटते मनचले का वीडियो आया सामने, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार..

2 min read
Google source verification
shivpuri_1.jpg

शिवपुरी से ऐसी घटना सामने आई है जो हैरान कर देने वाली है। यहां एक मनचले ने महिला ने की बेरहमी से जूतों से पिटाई कर दी। महिला को जूते से पीटते आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला ने आरोपी मनचले की छेड़छाड़ का विरोध किया था जिसके कारण आरोपी ने उसे जूतों से पीट डाला। हालांकि अब महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन आरोप है कि पहले पुलिस ने सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज किया था।

छेड़छाड़ से रोका तो जूतों से पीटा
मामला शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना इलाके का है जहां एक गांव की रहने वाली महिला के साथ ये हैरान कर देने वाली घटना घटी। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने युवक उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ करता था, घटना वाले दिन भी आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की और जब उसने छेड़छाड़ा का विरोध किया तो आरोपी इस कदर बौखला गया कि जूते से उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने एसपी से अपने साथ हुई छेड़छाड़ और विरोध करने पर जूतों से मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का आरोप है कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई है। लेकिन रन्नौद थाना पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया।


यह भी पढ़ें- शातिर ठगों ने DIG पत्नी को भी नहीं छोड़ा, लगा दी बड़ी चपत, पढ़ें पूरी खबर

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
महिला के साथ हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरोपी मारपीट करते दिख रहा है। वहीं रन्नौद थाना पुलिस के मुताबिक महिला की शिकायत पर पहले मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। बाद में 29 दिसंबर को छेड़छाड़ की धारा 354 का इजाफा कर आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया गया था।
यह भी पढ़ें- पुलिस की सुरक्षा में आए पेट्रोल टैंकर, नहीं होगी पेट्रोल की किल्लत