26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बेटियों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, पटवारी पर लगा रही गंभीर आरोप, तस्वीरें वायरल

पानी की टंकी पर चढ़ी महिला का आरोप है कि, पटवारी दीपक वर्मा ने पोहरी चौराहे के पास उनकी जमीन धोखाधड़ी करके अपने परिवार के नाम कर ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
News

दो बेटियों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, पटवारी पर लगाया 5 करोड़ की जमीन हड़पने का आरोप

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी स्थित मनियर टोल टैक्स के पास एक महिला अपनी दो बेटियों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई। महिला परिवार के साथ टंकी से कूदकर जान देने की धमकी देने लगी। पानी की टंकी पर चढ़े परिवार का आरोप है कि, एक परिवार ने उसकी करोड़ों की जमीन धोखाधड़ी से हड़प ली है।


पानी की टंकी पर चढ़ी महिला का आरोप है कि, पटवारी दीपक वर्मा ने पोहरी चौराहे के पास उनकी जमीन धोखाधड़ी करके अपने परिवार के नाम कर ली है। टंकी पर चढ़ेपरिवार की महिला मीना कुशवाह का कहना है कि, उसके पति लक्ष्मण कुशवाह नशे का आदी है। नशे की हालत में पति को गुमराह करके दीपक वर्मा ने उसकी जमीन हड़प ली। महिला का कहना है कि, जमीन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक है।

पढ़ें ये खास खबर- PM मोदी का दौरा : इन मार्गों पर नहीं दौड़ेंगी सिटी बसें, देखें लिस्ट


महिला को समझाने में प्रशासन को आया पसीना

महिला द्वारा अपनी बच्चियों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ने का मामला जैसे ही शिवपुरी एसडीएम राजन बी नाडिया और एसडीओपी अजय भार्गव के सामने आया तो वो तुरंत ही उसे समझाने के गरज से मौके पर पहुॆच गए। स्थानीय लोग भी महिला को समझाने की लाख कोशिश करते रहे, लेकिन महिला ने किसी की न सुनी। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हंगामे के कारण पोहरी चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई।

स्टेशन पर पहुंचते ही अपने आप खुलेंगे ट्रेन के दरवाजे - देखें Video