
worm
शिवपुरी। शिवपुरी के पवा बसई गांव में रहने वाले एक तीन वर्षीय बालक की आंख में एक इल्ली टाइप कीड़ा जा घुसा तथा आंसू की नली के पास छेद कर दिया, जिससे आंख में से खून आने लगा। दर्द से तड़पते बच्चे को उसका पिता शिवपुरी के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. गिरीश चतुर्वेदी के पास लाया, जिसे डॉक्टर ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
महत्वपूर्ण बात यह है कि 18 घंटे तक वो कीड़ा आंख में जिंदा बना रहा और उसे जिंदा ही बाहर निकाला। ग्राम पवा बसई में रहने वाले वीरेंद्र आदिवासी के तीन वर्षीय बेटे कुलदीप की आंख में बीती रात सोते समय एक इल्ली टाइप कीड़ा घुस गया। इस कीड़े के पिछले हिस्से में ड्रिल करने वाले तंतु भी निकल रहे थे, जिसकी मदद से यह कीड़ा आंख की पलक से होकर अश्रु नली के पास पहुंच गया तथा उसने आंख के अंदरूनी हिस्से में छेद कर दिया, जिससे बच्चे की आंख में से खून आने लगा। परिजन पहले तो यह सोचते रहे कि किसी चींटी ने काट लिया है, लेकिन जब कीड़ा अंदर बिलबिला रहा था तो दर्द के मारे बच्चा बुरी तरह तड़प रहा था।
डॉ. गिरीश ने बताया कि बच्चे की आंख को जब देखा तो उसमें कीड़ा इतने घंटे बाद भी जिंदा देखकर मुझे भी फुरफुरी आ गई। डॉ चतुर्वेदी का कहना है कि मैने अपनी अभी तक की प्रेक्टिस में पहली बार ऐसा केस देखा। कीड़े को जिंदा निकालने के बाद बच्चे की आंख को साफ करके पट्टी बांध दी।
Published on:
23 Aug 2023 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
