30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना भर्ती में जा रहा युवाओं ने किया बसों पर कब्जा

पुलिस ने भी नहीं की कार्रवाई, जल्दी-जल्दी बसों को किया रवाना

2 min read
Google source verification
Army recruitment, youth, incitement, ruckus, occupation of buses, indecency, shivpuri news, shivpuri news in hindi, mp news

शिवपुरी/बदरवास. गुना में हो रही सेना की भर्ती में शामिल होने जा रहे युवकों ने मंगलवार को हाईवे से गुजरने वाली यात्री बसों की छत पर कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं ये युवक बिना टिकट यात्री बसों में भी बैठ गए। जिसके चलते बस ऑपरेटर व यात्री भी परेशान होते रहे। महत्वपूर्ण बात यह है कि पुलिस भी छत से नीचे उतारने की बजाय, उन्हें जल्दी से जल्दी बस में सवार होकर रवाना करने के लिए प्रयास करती रही।
गौरतलब है कि गुना में हो रही सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए भिंड-मुरैना के युवकों ने पहले ट्रेनों में हुड़दंग मचाया। जब ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सख्ती की गई तो फिर इन युवकों ने यात्री बसों को आवागमन का साधन बनाया। मंगलवार को ये युवक यात्री बसों की छत पर सवार होकर शिवपुरी से गुना के लिए रवाना हुए। कुछ युवक बदरवास तक किसी ट्रक या अन्य साधन से पहुंचे तथा वहां से वे यात्री बसों की छत पर चढ़ गए। बस का स्टाफ उन्हें रोकता रहा, लेकिन वे नहीं माने। जब यह मामला बदरवास थाने तक बस स्टाफ ने पहुंचाया तो पुलिस ने उन्हें बस में सवार करके जल्दी वहां से रवाना होने के लिए कहा। फिर छत पर सवार इन युवकों के साथ यदि कोई घटना हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा..?। ज्ञात रहे कि तीन दिन पूर्व एक युवक की ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था।
इसलिए नहीं हो रही कार्रवाई
कोलारस उपचुनाव की तैयारियों के बीच अभी तक मुख्यमंत्री की जितनी भी सभाएं हुईं, उनमें भीड़ जुटाने के लिए यात्री बसों में ऐसे ही छत पर बिठाकर लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। चूंकि जब सरकार के नुमाइंदे ही इस तरह से यात्री बसों की छत पर बिठाकर लोगों को सभाओं में ला रहे हैं, तो फिर ये युवक यदि छत पर बैठ गए तो कौन सा गुनाह कर दिया। शायद यही वजह है कि जिम्मेदार अधिकारी अब इन युवकों पर भी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे।


पंजीयक अधिकारी के घर से 50 हजार की चोरी
शिवपुरी ञ्च पत्रिका. शहर की बैंक कॉलोनी में रहने वाले पंजीयक अधिकारी के घर से बीती रात चोर करीब ५० हजार का माल चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बैंक कॉलोनी निवासी पंजीयक अधिकारी ओपी पुत्र नारायण अंब के घर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर पंजीयक के घर से १० हजार रुपए व सोने-चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। चोरी गए माल कीमत करीब ५० हजार रुपए बताई गई है। बताया जा रहा है कि चोरो ने यहां किराए से रहने वाले युवक के घर को भी निशाना बनाया और उसके घर से २० हजार रुपए नकद ले गए।