
हेलो मां, मैंने साले को मार दिया है आप घर से भाग जाओ,हेलो मां, मैंने साले को मार दिया है आप घर से भाग जाओ
शिवपुरी। शहर के सुभाषपुरा थानांतर्गत पतारा के पास सेंवढा मार्ग पर ग्वालियर के युवक ने साले को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने मृतक में चार गोली मारी हैं। घटना के बाद आरोपी लाश को वहां फेंक कर भाग गया। जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी जितेन्द्र पुत्र राजेश सिंह सिकरवार(साला) की बहन प्रीती की शादी हजीरा ग्वालियर निवासी मंगल पुत्र नरेंद्र सिंह कुशवाहा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही जीजा मंगल सिंह, प्रीती की मारपीट करता रहता था। मंगल-बुधवार रात भी मंगल ने शराब के नशे में प्रीती की मारपीट कर दी। जब यह बात जितेंद्र को पता चली तो वह प्रीती की ससुराल पहुंचा और जीजा के साथ गाली गलौच कर दी।
इस बात से जीजा क्षुब्ध हो गया और उसने जितेंद्र की हत्या करने की साजिश रची। जिसने जितेंद्र से माफी मांगी और शाम को उसे कार में बिठा कर शिवपुरी रोड पर ले लाया। कार में सवार मंगल सिंह, चचेरे भाई बज्जू सिंह कुशवाह ने जितेंद्र कुशवाह और जितेंद्र के दोस्त राजा को शराब पिलाई। जब जितेंद्र नशे में धुत हो गया तो पतारा के पास सेंवढ़ा मार्ग पर मंगल ने जितेंद्र को गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के दौरान जितेन्द्र का मित्र राजा मौके से जान बचाकर भाग गया। सुभाषपुरा पुलिस ने घटना के चश्मदीद गवाह राजा की शिकायत पर आरोपी मंगल सिंह व बज्जू के खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने जितेन्द्र को चार गोली मारी हैं।
हत्याकर आरोपी ने मां से आप घर से भाग जाओ
साले की हत्या करने के बाद आरोपी जीजा ने पत्नी के मोबाइल पर फोन लगा कर मां को इस बात की सूचना दी कि साले की हत्या कर दी है। अब तुम लोग पैसा व जेवर लेकर घर से भाग जाओ। मृतक जितेंद्र के भाई दीपू सिकरवार ने बताया कि उसके जीजा मंगल सिंह ने बड़े भाई जितेंद्र को गोली मारकर उसकी हत्या करने के बाद उसकी दीदी के मोबाइल पर फोन लगाकर अपनी मां मिथलेश उर्फ मुन्नी कुशवाहा से बात की। बातचीत में मंगल ने मां मिथलेश को बताया कि उसने साले जितेंद्र की हत्या कर दी है। उसने जितेंद्र को चार गोलियां मारी हैं, अब आप सब लोग घर छोड़ कर भाग जाओ।
दीपू के अनुसार इस फोन के बाद सभी परिजन सारा पैसा, जेवर और जरूरत का सामान समेटकर रात को ही करीब तीन बजे घर छोडकऱ भाग गए तथा उसकी दीदी प्रीती उनके घर आ गई। जितेंद्र की हत्या को लेकर हुई यह बातचीत प्रीती के मोबाइल फोन में भी रिकॉर्ड हो गई है। दूसरी ओर हत्या के चश्मदीद गवाह व फरियादी राजा ने घटना के बाद अपने मोबाइल से मृतक जितेंद्र के परिजनों को फोन लगाकर हत्या की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद जितेंद्र के परिजन घटना स्थल पर आए तथा पूरी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मामले में कार्रवाई की गई है।
Published on:
25 Oct 2019 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
