
युवाओं ने पीडि़त परिवार को सौंपी 1 लाख 15 हजार 352 रूपए की राशि
कोलारस। जिले के कोलारस स्थित ग्राम भडौता में रहने वाले एक ग्रामीण बहोरन लोधी की गत वर्ष बारिश के दौरान नदी में डूबने से मौत हो गई थी। चूंकि मृतक का अभी तक शव बरामद नही हुआ इसलिए प्रशासन ने कोई आर्थिक सहायता परिवार को नही दी जबकि पीडि़त की 7 बेटियां व एक बेटा है।
बता दें कि बहोरन मजदूरी करके अपना व परिवार का जीवन यापन करता था। ऐसे में बहोरन के जाने के बाद से पूरा परिवार गरीबी व आर्थिक तंगी से परेशान है।
हालांकि घटना के बाद भी कोलारस क्षेत्र के कुछ युवाओं ने मिलकर इस परिवार की कुछ आर्थिक सहायता की थी, इसके बाद अब कोरोना के फेर में यह परिवार अधिक परेशान था, इसलिए फिर युवाओं ने एक मुहिम चलाकर 1 लाख 15 हजार 352 रूपए की राशि चंदे में एकत्रित की और बीते रोज पीडि़त परिवार को सौंप दी।
इस मुहिम में कोलारस के मोनू प्रधान, शिक्षक सुरेन्द्र सिंह लोधी आदि की भूमिका सराहनीय है। परिवार को भी इस समय सहायता की काफी जरूरत है, क्योकि 1 बेटी की शादी मई माह में होना है, इसलिए यह राशि विवाह में काम आएगी।
Published on:
21 Apr 2020 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
