
बदरवास से संजीव जाट की रिपोर्ट
Snake Rescue Video : बारिश के दिनों में जमीन से जहरीले जीव-जंतुओं के निकलने का सिलसिला बढ़ जाता है। इनमें खासकर सांप और गोहरे रिहायशी क्षेत्रों और घरों में घुस आते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास में, जहां एक घर में 8 फ़ीट लंबा सांप घुस आया। सांप को देख घर के सदस्यों के होश उड़ गए। घटना के संबंध में सर्प मित्र को इसकी सूचना दी गई। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे सर्प मित्रों के एक ग्रुप ने सांप का सफल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। खास बात ये है कि, मौके पर मौजूद परिवार समेत आसपास के लोगों को सर्प मित्रों की उम्र देखकर लग नहीं रहा था कि, ये लोग सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर पाएंगे, लेकिन कुछ ही देर में सभी लोग उन सर्प मित्रों की महारथ देख दंग रह गए।
हर किसी को ये हैरानी थी कि आखिर इतनी कम उम्र में कोई नौजवान इतने विशाल सांप को रेस्क्यू कैसे कर सकता है। लोगों की उत्सुकता को मद्देनजर रखते हुए जब पत्रिका संवाददाता ने सर्प मित्र सदस्यों से कुछ सवाल किए तो उन्हें मिले जवाब भी हैरान कर देने वाले थे। पत्रिका से बातचीत में सर्प मित्र दिनेश चंदेल, प्रमोद केवट और निखिल चंदेल ने बताया कि वो सिर्प बदरवास ही नहीं, बल्कि जिलेभर में अबतक कई दहरीले और सामान्य सांपों का सफल रेस्क्यू कर चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अकसर जानकारी के अभाव में या तो लोग इनके काटे जाने पर पर्याप्त इलाज कराने के बजाए अलग अलग ढंग से उपचार करने लग जाते हैं और खुद को नुकसान पहुंचा लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ इनसे बचने के लिए कई बार लोग इन्हें ही देते हैं।
सर्प मित्र दिनेश चंदेल ने बताया कि, इन्हीं दो समस्याओं को मद्दे नजर रखते हुए हमने खासकर सांप और गोहरे को रेस्क्यू करने का फैसला तो लिया ही, साथ ही ये फैसला भी लिया कि आम लोगों को इन दोनों जीवों के प्रति जागरूक भी करेंगे। इसी के बाद से ही अबतक वो 100 अधिक सांप पकड़ चुके हैं। इसी के साथ कई अलग अलग मौकों पर वो लोगों को जागरूक करने का काम भी करते हैं। खास बात ये है कि सांप-गोहरा समेत अन्य कई जीव जंतु पकड़ने के कुछ वीडियोज तो ऐसे हैं, जिन्हें देख आप दातों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएंगे।
मौजूदा समय में बदरवास नगर से सामने आई जानकारी के अनुसार, बायपास इलाके में रहने वाले परमाल जाटव के घर में एक विशाल सांप आ घुसा। घर वालों ने जैसे ही सांप देखा, वो दौड़कर घर से बाहर निकल आए। आनन फानन में किसी शख्स ने सर्प मित्रों को इसकी सूचना दे दी। इदर जानकारी लगते ही सर्पमित्र दिनेश चंदेल, प्रमोद केवट और निखिल चंदेल मौके पर पहुंच गए और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जैसे तैसे सांप को रेस्क्यू कर लिया। बाद में सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
तीनों सर्पमित्रों ने बताया कि बारिश के मौसम में ये सांप अकसर सांप मेढ़क-चूहा खाने के लिए रहवासी क्षेत्र में घुस आते हैं। कई बार जागरूकता का अभाव होने के कारण या तो हम इनके काटे का शिकार हो जाते हैं या फिर इन्हें नुकसान पहुंचा देते हैं। इसलिए मुहिम चलाकर हम तीनों दोस्तों ने सांप, गोहरा समेत कई जहरीले जीवों को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि आज जिस सांप को पकड़ा गया 'रेटल स्नैक' सांप की लम्बाई 8 फ़ीट बताई जा रही है।
खास बात ये है कि इन तीनों युवाओं ने सांपों और गोहरों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यूट्यूब के जरिए सांप पकड़ने की कला सीखी है। इसी कला से अबतक वो बदरवास समेत आसपास के क्षेत्रों से 100 से अधिक सांप पकड़कर जंगल में छोड़े हैं। युवाओं के इस कार्य की अकसर लोग खासा सराहना भी करते हैं।
Updated on:
19 Sept 2024 05:03 pm
Published on:
19 Sept 2024 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
