
अब कृत्रिम अंग पाने के लिए वह दिव्यांग भी आवेदन कर सकते हैं जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपए तक है
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
श्रावस्ती. दिव्यांगजनों के लिए एक राहत भरी खबर है। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) और जन सुविधा केंद्र (सीएससी) ने अब दिव्यांगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए एक साझा मंच तैयार किया है। इसके तहत कृत्रिम अंगों व उपकरणों को पाने के लिए अब दिव्यांगजन जन सुविधा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) सम्बंधित दिव्यांग को नि:शुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराएगा। जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले दिव्यांगजनों को राहत पहुंचाने के लिए भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम और जन सुविधा केंद्र ने इस योजना की शुरुआत की है। इसके तहत कोई भी दिव्यांगजन सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया 40 प्रतिशत या उससे अधिक का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जिले के किसी भी जन सुविधा केंद्र में प्रस्तुत कर ऑनलाइन अपना पंजीकरण करा सकता है।
आय सीमा में भी मिली छूट
अभी तक जरूरी शर्तों में एक शर्त यह भी थी कि कृत्रिम अंग पाने के लिए सम्बंधित दिव्यांग की सालाना आय 46,000 रुपये से अधिक न हो, लेकिन सरकार ने इस आय सीमा में छूट दी है। अब कृत्रिम अंग पाने के लिए वह दिव्यांग भी आवेदन कर सकते हैं जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपए तक है। इन सभी दिव्यांगों को जिले के किसी भी सीएससी पर कृत्रिम अंग एवं उपकरण लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद एलिम्को उन्हें कृत्रिम अंग अथवा उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा, लेकिन इसके लिए दिव्यांगता प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।
यह कृत्रिम अंग व उपकरण मिलेंगे
कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण पाने के लिए दिव्यांग के पास 40 प्रतिशत या उससे अधिक की दिव्यांगता का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इस प्रमाणपत्र के साथ जिले के किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद एलिम्को द्वारा कृत्रिम हाथ, पैर के अलावा सहायक उपकरण बैसाखी, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन व स्मार्ट केन उपलब्ध कराए जाएंगे।
Published on:
14 Dec 2020 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
