
सांकेतिक फोटो
यूपी में मानसून विदाई की तरफ है। फिर भी पल-पल रंग बदल रहा है। कहीं तापमान में वृद्धि हो रही है। तो कहीं मेघ गर्जन के साथ मौसम की फुहारें पड़ रही हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 29 और 30 सितंबर को पूर्वी यूपी के लगभग जिलों में मामूली बारिश होने की संभावना है।
यूपी में अब मौसम शुष्क रहने की संभावना है। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने से पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती सहित पूर्वी यूपी के जिलों में 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को एक बार फिर मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी यूपी के जिलों में दिन में चिल्लाती धूप निकलने से एक बार फिर लोगों को चिपचिपी गर्मी सताने लगी है। आद्रता अधिक होने के कारण अभी उमस भरी गर्मी कुछ दिनों तक सताएगी। अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में आसमान में बादलों के डेरा डालने से उमस बरकरार रहने की संभावना है। हालांकि पूर्वी यूपी में बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो कई जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जारी किया है। 2 दिन बाद एक बार फिर मौसम में अचानक बड़ा परिवर्तन होने की उम्मीद है। अगले कुछ दिनों में गुलाबी ठंडक दस्तक देने वाली है। हालांकि नवरात्र से सुबह शाम ठंड का एहसास होने लगेगा।
यूपी में बारिश के आंकड़ों पर एक नजर
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक अब तक पूरे प्रदेश में 620. 40 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है। जबकि प्रदेश में औसत बारिश का रिकॉर्ड 735.30 मिलीमीटर है। ऐसे में एक तरह से देखा जाए तो प्रदेश में औसत से कम बारिश हुई है। कुल मिलाकर 1 जून से 25 सितंबर के बीच उत्तर प्रदेश में 16% बारिश कम हुई है। पूर्वी यूपी के बाराबंकी और हमीरपुर दो ऐसे जिले हैं जहां औसत से अधिक बारिश रिकार्ड किया गया है इस तरह बाराबंकी में 55 और हमीरपुर में 21 फ़ीसदी अधिक बारिश रिकार्ड की गई है।
Published on:
27 Sept 2023 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
