18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

shravasti: अचानक मोबाइल अलग ध्वनि और कंपन होने लगे तो घबराएं नहीं, जान ले इसकी वजह

shravasti: आपकी मोबाइल अचानक कंपन करने लगे और अलग तरह की ध्वनि सुनाई देने लगे तो घबराने की जरूरत नहीं है। आईए जानते हैं इसकी वजह    

2 min read
Google source verification
screenshot_20231011-120207_whatsapp.jpg

shravasti: आपदा की समस्याओं से निपटने के लिए दूरसंचार विभाग त्वरित सूचना देने के लिए एक नया प्रयोग कर रहा है। ताकि आपदा प्रबंधन विभाग के संदेशों को लोगों तक समय से पहुंचा जा सके। इसके लिए दूरसंचार विभाग परीक्षण कर रहा है।

shravasti: केंद्र और प्रदेश सरकार आपदा की समस्याओं से निपटने के लिए एक तरफ जहां मौसम की जानकारी से संबंधित संसाधनों में इजाफा करने जा रही है। आपदा प्रबंधन विभाग अब तहसील स्तर पर ऑटोमेटिक बेदर सिस्टम और ब्लॉक मुख्यालय पर रेन गेज लगाने की तैयारी शुरु हो गई है। अगले मानसून सत्र से लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा। मौसम के संसाधनों में अभी तक भारी कमी होने के कारण एक तरफ जहां वर्षा की सही माफ नहीं हो पाती है। वहीं दूसरी तरफ आपदा आने से पहले जानकारी के अभाव में लोगों को कभी-कभी भारी नुकसान उठाना पड़ता है। यहां तक की आपदा के कारण तमाम लोगों की जान भी चली जाती है। इन आपदा की समस्याओं से निपटने के लिए तरह-तरह के उपाय शुरु किए गए हैं। दूरसंचार विभाग में आपदा से संबंधित संदेशों को पहुंचने के लिए परीक्षण प्रशिक्षण शुरु किया है। यदि आपके मोबाइल पर अलग ध्वनि और कंपन के साथ आपदा से संबंधित संदेश आ रहे हैं। तो घबराएं नहीं यह आपदा आने का वास्तविक संदेश नहीं है। बल्कि अभी इसका परीक्षण किया जा रहा है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और दूरसंचार विभाग के साझा प्रयास से मिलेगा मैसेज

जिला आपदा सलाहकार अरुण कुमार मिश्र ने जिले वासियों के नाम जारी अपील में कहा है कि दूरसंचार विभाग सभी जिलों में आपदा के दौरान आपातकालीन संचार सुविधाएं बढ़ाने और नागरिक सुरक्षा के लिए यह प्रयोग कर रहा है। इसका उपयोग सरकारी एजेंसियों और आपातकालीन सेवाओं के जरिये लोगों को संभावित खतरों के बारे में सूचित करने के लिए किया जाता है। ऐसे में लोग इससे कदापि घबराएं नहीं बल्कि ओके का बटन दबाएं।


बड़ी खबरें

View All

श्रावस्ती

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग