21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Police Encounter: पचास हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली जंगल के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में था

Police Encounter: बलरामपुर जिले के एक मुकदमे का आरोपी बदमाश पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इस बदमाश की श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली पुलिस से जंगल के पास मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है।

2 min read
Google source verification
Police Encounter

पुलिस एनकाउंटर में घायल बदमाश

Shravasti Police Encounter: श्रावस्ती जिले के इकौना थाना के एक गांव का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश के खिलाफ बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थाना में आपराधिक मुकदमा दर्ज है। पुलिस को चकमा देकर बदमाश फरार चल रहा था। इस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। गुरुवार की आधी रात भिनगा जंगल तिराहे के पास सर्विलांस टीम और भिनगा कोतवाली पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Shravasti Police Encounter: श्रावस्ती जिले की इकौना थाना के गांव दीननामगढ़ का रहने वाला सोनू पुत्र मेवालाल हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इसके खिलाफ देवीपाटन मंडल के गोंडा जिले में आठ, बलरामपुर में 4 बहराइच तथा श्रावस्ती में पांच- पांच मुकदमे दर्ज हैं। इसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है। अधिकांश मुकदमे हत्या के प्रयास पशु चोरी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मंडल के चारों जिलों में मुकदमा दर्ज है। बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थाना में दर्ज आपराधिक मुकदमे में यह काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने इस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। बृहस्पतिवार की आधी रात पुलिस को सूचना मिली कि वह भिनगा जंगल के रास्ते से नेपाल भागने की फिराक में है। इस सूचना पर भिनगा कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ बदमाश का घेराव किया। इस दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लगी है। उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की बाइक एक 315 बोर तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े:Gonda Road Accident: गोंडा में दर्दनाक हादसा बाप, बेटा और पत्नी घायल, नाजुक हालत में अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर

डीआईजी ने 50 हजार का इनाम किया घोषित था, चार जिलों को मिलाकर 24 मुकदमे दर्ज

पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पर पुलिस उप महानिरीक्षक गोंडा की ओर से 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। आरोपित के विरुद्ध गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती में गैंगस्टर, हत्या के प्रयास, चोरी, पशु चोरी, आर्म्स एक्ट के 24 मुकदमें दर्ज हैं। उसके खिलाफ भिनगा कोतवाली में कार्रवाई की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

श्रावस्ती

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग