31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rail News: खलीलाबाद-बहराइच रेल लाइन परियोजना फेज टू श्रावस्ती में भूमि सत्यापन कार्य पूरा, मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव

Rail News: बहराइच- खलीलाबाद रेल लाइन परियोजना के दूसरे चरण में श्रावस्ती में भूमि सत्यापन का काम पूरा हो चुका है। रेल मंत्रालय को यह प्रस्ताव भेज दिया गया है। इस परियोजना में दूसरे चरण के लिए तीन जिले शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
Rail News

सांकेतिक तस्वीर जेनरेट Ai

Rail News: बहराइच खलीलाबाद-बहराइच रेल परियोजना के दूसरे चरण के अंतर्गत श्रावस्ती जिले में 535.50 हेक्टेयर भूमि का सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब अधिग्रहण का अंतिम प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेज दिया गया है। इस परियोजना के तहत रेल लाइन उतरौला से प्रारंभ होकर बलरामपुर, श्रावस्ती, भिनगा होते हुए बहराइच तक पहुंचेगी।

Rail News: फेज टू में तीन जिले शामिल हैं। इनमें बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच है। बहराइच जिले में आठ गांवों की भूमि पहले ही अधिग्रहित कर मंत्रालय को सौंपी जा चुकी है। इनमें नगरौर, अशोका, तुरैला, रेवली, इटोंझा, हटवा रायब, बरागुन्नू व मुसगढ़ा शामिल हैं। इन गांवों में मुआवजा वितरण और भूमि का कब्जा देने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।

श्रावस्ती में 41 किमी रेल लाइन के लिए अधिग्रहण

श्रावस्ती जिले में रेल लाइन की लंबाई 41 किलोमीटर होगी। जो जिले की तीनों तहसीलों के 38 गांवों से होकर गुजरेगी। भूमि सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद प्रस्ताव को जिला भूमि अधिग्रहण अधिकारी ने रेल मंत्रालय को भेज दिया है। अब मंत्रालय द्वारा अंतिम प्रकाशन के बाद मुआवजा वितरण और कब्जा परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू होगी।

बलरामपुर में अधिग्रहण की रफ्तार धीमी

बलरामपुर जिले में परियोजना की सबसे लंबी 48 किलोमीटर लाइन बिछाई जानी है। परंतु यहां भूमि अधिग्रहण की गति धीमी बताई जा रही है।

रेल लाइन श्रावस्ती जिले के इन गांवों से होकर गुजरेगी

औरैया टिकई, तुरहनी बलराम, मोहरनिया, चौव्वा पुर पजावा, सोनवा, हुसैनपुर खुरहुरी, गिलौली, अकारा, नेवरिया, फतुहापुर, लखाही खास, खजुहा झुनझुनिया, नरायनपुर, जरकुशहा, पटना खरगौरा, गलकटवा, खैरीकला, पूरेखैरी, भिनगा खास, लक्ष्मणपुर इटवरिया, चकवा, रेहली विशुनपुर, बैरागीजोत, लखाही बेनीनगर, किशुनपुर रामनगर, पिपरहवा, बहादुरपुर, लक्ष्मणपुर गोड़पुरवा, गनेशपुर, सेमरी तरहर, एकघरवा, नारायनजोत, किडिहौना, मनिकापुर कोडऱी, मझौवा सुमाल, इकौना, इकौना देहात, मोहम्मदपुर राजा, खरगौरा गनेश, राजगढ़ गुलहरिया, और अंत में घुघुलपुर से होते हुए बलरामपुर रेलवे स्टेशन को जोड़ेगी।

यह भी पढ़ें:योगी सरकार एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को लेकर कराएगी लेबर फोर्स और ASUSE सर्वे

अंतिम प्रकाशन के बाद अधिग्रहण प्रक्रिया आगे बढ़ेगी

भूमि अधिग्रहण अधिकारी राजेश प्रसाद ने जानकारी दी कि श्रावस्ती के तीनों तहसीलों की भूमि सत्यापन रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेज दी गई है। अंतिम प्रकाशन के बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।


बड़ी खबरें

View All

श्रावस्ती

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग