
सांकेतिक विद्युत सब स्टेशन फोटो सोर्स AI
Shravasti News: श्रावस्ती जिले के इकौना थाना के गांव गोविंदपुर के रहने वाले सुनील शुक्ला 32 वर्ष पुत्र जवाहरलाल शुक्ला वह क्षेत्र के ही विद्युत उपकेंद्र आईपीडीएस मध्य नगर में तैनात थे। शुक्रवार को वह क्षेत्र के ही लोहारन पुरवा गांव में शटडाउन लेने के बाद ट्रांसफार्मर बदल रहे थे। इसी दौरान विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गए। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने एसएसओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए है।
Shravasti News: श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के विद्युत केंद्र मध्य नगर में कंप्यूटर लाइनमैन के पद पर तैनात सुनील शुक्ला 32 वर्ष शुक्रवार की देर शाम क्षेत्र के लोहारन पुरवा गांव में शटडाउन लेने के बाद ट्रांसफार्मर बदल रहे थे। इसी दौरान विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गए। तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालात की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया। लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। इस मामले में एसडीएम इकौना उपकेंद्र परिचालक (एसएसओ) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में एसएसओ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ट्रांसफार्मर बदलते समय बगैर शटडाउन वापस किये विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई।
एसडीएम इकौना ओमप्रकाश का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में आया था। प्रथमदृष्टया जांच में एसएसओ आमिर की पूरी लापरवाही पाई गई है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर दोषी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं संविदा लाइनमैन की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। इस मामले में अवर अभियंता अभय कुमार ने एसएसओ के खिलाफ इकौना थाने में तहरीर दी है।
Published on:
09 Jun 2025 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
