7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shravasti Crime: गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप के नाम पर 95 लाख की ठगी, फिर आगरा और फिरोजाबाद में खोला अपना प्रतिष्ठान

Shravasti Crime: गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप के नाम पर एक युवक ने 95 लाख रुपये की ठगी कर आगरा और फिरोजाबाद में अपना प्रतिष्ठान खोल लिया।

2 min read
Google source verification
Shravasti Crime

पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार आरोपी

Shravasti Crime: पेट्रोलियम कंपनी का अधिकारी बन एक व्यक्ति ने छह लोगों से मिलकर करीब 95 लाख से अधिक रुपये की ठगी कर लिया। यह पैसा उसने लोगों को गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर कई किस्तों में लिया। इसके बाद उसने आगरा और फिरोजाबाद में अपने प्रतिष्ठान खोल लिए। गिलौला पुलिस और एसओजी टीम ने जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार, तीन मोबाइल, पांच सिम कार्ड, सात एटीएम, चार आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, तीन निर्वाचन कार्ड, एक एचपी रिफ्यूल कार्ड व एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है।

Shravasti Crime: श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना के गांव लखना के रहने वाले वीर बहादुर दुबे ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर केस दर्ज कराया कि उन्होंने भारत गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया था। जिसका लाइसेंस दिलाने के नाम पर मैनपुरी जिले के कुर्रा थाना के गांव हाजीपुर के रहने वाले राजकिशोर ने उसे फोन कर पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 45 लाख रुपये लिए थे। वही इसी थाना के गिलौला कस्बा के रहने वाले शहरयार से गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपये लिए महजिदिया के रामकुमार से गैस एजेंसी के नाम पर 62 हजार अनिल कुमार से गैस एजेंसी के नाम पर 9 लाख 28 हजार लोगों को संदेह होने पर गिलौला पुलिस में तहरीर देकर केस दर्ज कराया। रविवार को जालसाजी गिलौला आया था। सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस काम में उसके चालक गिलौला कस्बा निवासी नंदकुमार का भी सहयोग था। जो आरोपी के ऊंची पहुंच के बारे में लोगों को बताता था।

जालसाज ने ठगी के पैसे से खोल अपना प्रतिष्ठान

जालसाज ने ठगी के पैसे से आगरा में एक साड़ी का शोरूम खोला था। इसमें उसने करीब 30 लाख रुपये खर्च किए। बाद में आगरा का शोरूम बंद हो गया। जबकि फिरोजाबाद में अभी चल रहा है। उन्होंने फिरोजाबाद में एक गेराज भी खोला था। इसके साथ ही एक पुरानी फॉर्च्यूनर गाड़ी 15 लाख रुपये में खरीदी थी।

यह भी पढ़ें:Bahraich News: बहराइच में 20 लाख की स्मैक के साथ बलरामपुर के युवक और युवती गिरफ्तार

पुलिस ने बताया राजकिशोर के ट्रैवल एजेंसी चालक नंदकुमार को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

पुलिस ने बताया कि आरोपी राजकिशोर की ट्रैवल एजेंसी में उसके चालक गिलौला के रहने वाले नंदकुमार की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नंदकुमार ने ही जालसाज को यहां के लोगों से संपर्क कराया।


बड़ी खबरें

View All

श्रावस्ती

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग