
बारात लेकर गई बस फोटो सोर्स पत्रिका
Shravasti News: श्रावस्ती के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले 30 वर्षीय पवन कुमार की बस के छत से गिरकर मौत हो गई। पवन कुमार बस चालक थे। वह बारातियों को लेकर नकाही भंगहा से पटना गांव में एक शादी समारोह में गए थे। यह घटना देर रात की बताई जा रही है। पवन कुमार बस की छत पर लेटे हुए थे। अचानक वह छत से नीचे गिर गए। बारातियों ने तुरंत उन्हें सीएससी मल्हीपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Shravasti News: श्रावस्ती जिले के जमुनहा नकहा धर्मनगर से शनिवार वीरगंज बारात लेकर आई बस का चालक मल्हीपुर पेट्रोल पंप के निकट रात में बस खड़ी कर बस की छत पर सोया था। चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में बस की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेजा है। भिनगा के गौतम बुद्धनगर के खेदूपुरवा निवासी पवन कुमार (37) पुत्र सियाराम क्षेत्र के ही भंगहा के रहने वाले गिरधारी पांडेय के बस का चालक है। शनिवार को पवन क्षेत्र के ही नकहा धर्मनगर से बारात लेकर मल्हीपुर के वीरगंज बाजार आया था। रात में वह पटना गांव के निकट स्थित जायसवाल पेट्रोल पंप के पास बस खड़ी कर उसकी छत पर सोया था। मध्य रात के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में वह बस से नीचे गिर गया। उसे बारातियों ने रात में ही सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने पवन को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष आशीष कुमार का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, चालक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
Updated on:
08 Jun 2025 05:02 pm
Published on:
08 Jun 2025 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
