31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shravasti: बारात लेकर गए चालक की बस के छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Shravasti News: श्रावस्ती जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बारात लेकर गए बस चालक की बस के छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलते परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

2 min read
Google source verification
Shravasti

बारात लेकर गई बस फोटो सोर्स पत्रिका

Shravasti News: श्रावस्ती के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले 30 वर्षीय पवन कुमार की बस के छत से गिरकर मौत हो गई। पवन कुमार बस चालक थे। वह बारातियों को लेकर नकाही भंगहा से पटना गांव में एक शादी समारोह में गए थे। यह घटना देर रात की बताई जा रही है। पवन कुमार बस की छत पर लेटे हुए थे। अचानक वह छत से नीचे गिर गए। बारातियों ने तुरंत उन्हें सीएससी मल्हीपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Shravasti News: श्रावस्ती जिले के जमुनहा नकहा धर्मनगर से शनिवार वीरगंज बारात लेकर आई बस का चालक मल्हीपुर पेट्रोल पंप के निकट रात में बस खड़ी कर बस की छत पर सोया था। चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में बस की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेजा है। भिनगा के गौतम बुद्धनगर के खेदूपुरवा निवासी पवन कुमार (37) पुत्र सियाराम क्षेत्र के ही भंगहा के रहने वाले गिरधारी पांडेय के बस का चालक है। शनिवार को पवन क्षेत्र के ही नकहा धर्मनगर से बारात लेकर मल्हीपुर के वीरगंज बाजार आया था। रात में वह पटना गांव के निकट स्थित जायसवाल पेट्रोल पंप के पास बस खड़ी कर उसकी छत पर सोया था। मध्य रात के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में वह बस से नीचे गिर गया। उसे बारातियों ने रात में ही सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने पवन को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:Bahraich: मदरसा में हाईस्कूल का छात्र अंग्रेजी में अपना नाम नहीं लिख पाया, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने प्रबंधक को जारी किया नोटिस

थानाध्यक्ष बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के करण का पता चल सकेगा

इस संबंध में थानाध्यक्ष आशीष कुमार का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, चालक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।


बड़ी खबरें

View All

श्रावस्ती

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग