21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shravasti News: बाढ़ राहत में अनुदान दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोपी लेखपाल गिरफ्तार, विभाग में मचा हड़कंप

Shravasti News: बाढ़ पीड़ित से रिश्वत लेने की मामले में एक लेखपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने इस लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

2 min read
Google source verification
Shravasti News

गिरफ्तार लेखपाल के साथ पुलिस टीम

Shravasti News: श्रावस्ती जिले में बाढ़ राहत में अनुदान दिलाने के लिए एक लेखपाल ने एक किसान से रिश्वत ली थी। जब उसे अनुदान नहीं मिला। तो उसने इसकी शिकायत किया और रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लेखपाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया। विवेचना में रिश्वत लेने की पुष्टि होने के बाद आरोपी लेखपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Shravasti News: श्रावस्ती जिले के इकौना थाना के गांव दहावर कला के रहने वाले अजहरुद्दीन से हल्का लेखपाल प्रेम नारायण ने बाढ़ राहत अनुदान दिलाने के नाम पर फरवरी 2023 में किसानों से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था।। रुपये लेने के बाद भी जब किसान शहाबुद्दीन को अनुदान नहीं मिला। तो उसने वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लेखपाल ने पीड़ित से गाली गलौज किया। इस पर शहाबुद्दीन ने मामले की शिकायत की। इकौना थाने में आठ फरवरी 2023 लेखपाल प्रेम नरायन निवासी भचकाही थाना सिरसिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की ओर से मामले की विवेचना की गई। जिसमें शिकायत की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें:Meerut: सौरभ हत्याकांड में कई चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस अब साहिल और मुस्कान को लेकर शिमला जाएगी, दोनों ने शिमला में मनाई थी होली

लेखपाल को हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत, फरार लेखपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

लेखपाल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण ली। लेकिन मामला हाईकोर्ट में खारिज हो गया। तब से आरोपित लेखपाल फरार चल रहा था। शनिवार को इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार दूबे ने टीम के साथ वांछित लेखपाल प्रेमनरायन को मल्हीपुर तहसील गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को थाने लाकर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र यादव, रामसिंह व आरक्षी संदीप यादव शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

श्रावस्ती

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग