
यूपी के सबसे पिछड़े जिले श्रावस्ती के कोविड अस्पताल भंगहा में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
श्रावस्ती. Shravasti Oxygen plant : पूरे प्रदेश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। एक तरफ कोरोना दूसरी तरफ ऑक्सीजन के अभाव में लोग मर रहे हैं। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्रा श्रावस्ती (Shravasti) जैसे पिछड़े जिले के कोविड अस्पताल भंगहा में ऑक्सीजन प्लांट (Covid Hospital bhangha) लगवाने जा रहे हैं। उनके अनुसार यह प्लांट 10 दिनों के भीतर ही स्थापित हो जाएगा।
दरअसल श्रावस्ती जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अन्य जिलों की अपेक्षा तो कम है पर शून्य भी नही है।
जिले में कोविड संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की कोई दिक्कत न हो इसके लिए जिलाधिकारी टीके शिबु ने अर्ध शासकीय पत्र भी लिखा था। उस पत्र को संज्ञान में लेते हुए पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्रा ने सीएसआर फंड से कोविड अस्पताल भंगहा में आक्सीजन प्लांट स्थापित कराने की बात एक पत्र जारी कर कही है। यह ऑक्सीजन प्लांट सीएसआर फंड से लगाया जा रहा है।
पत्र में साकेत मिश्रा ने जिलाधिकारी टीके0 शिबु के अर्ध शासकीय पत्र का भी जिक्र किया है। साकेत मिश्रा ने कहा है कि यह ऑक्सीजन प्लांट 7 से 10 दिन के अंदर स्थापित हो जाएगा। इसके लिए सारी बात पहले ही की जा चुकी है। अब जिलेवासियों को कोरोना जैसी महामारी में ऑक्सीजन के अभाव में जिंदगी नही गवानी पड़ेगी।
इस संबंध में पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्रा ने बताया कि इस कोरोना जैसी महामारी की लड़ाई में हम अपनी क्षमताओं के भीतर जितना भी संभव है, सारा प्रयास करेंगे। मुझसे जितना भी सम्भव होगा हम मदद करते रहेंगे।
Published on:
25 Apr 2021 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
