
यूपी में अति भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी
today weather Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण कई स्थानों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की है। दरअसल देशभर के कई राज्यों में बेमौसम भारी बारिश और अप्रत्याशित मौसम बना हुआ है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने तराई क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने इन इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है।
मथुरा, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतबुद्धनगर, सराहनपुर, अलीगढ़, और मुरादबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी में 6 दिन बारिश का अलर्ट, 4 घंटें के अंदर शुरू होगी भयंकर बारिश
4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश
आईएमडी के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले चार दिनों में यानी 29 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड से सटे तराई इलाकों में बारिश के कारण बिजली गिरने की भी आशंका है। 26 जुलाई तक लखनऊ और कानपुर में भी हल्की बारिश की संभावना है। कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। वहीं, दिल्ली- एनसीआर में इस हफ्ते अभी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 25 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 25 जुलाई से 28 जुलाई तक बहराइच, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, सहारनपुर, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर और श्रावस्ती के आसपास के क्षेत्र में भी तेज बारिश की भी संभावना जताई गई है।
Updated on:
25 Jul 2023 08:32 am
Published on:
25 Jul 2023 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
