
Vaccination of people between 18 and 44 years at special centers
श्रावस्ती. अगर आप न्यायालय के कर्मचारी अथवा अधिवक्ता हैं, शिक्षक, बैंक कर्मी या फिर मीडयाकर्मी हैं, और आपकी उम्र 18 से 44 साल के मध्य है, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है। आप सभी के लिए सरकार के निर्देश पर कोविड वैक्सीनेशन को स्वास्थ्य विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सीएमओ को पत्र भेजकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सीएमओ डॉ. एपी भार्गव ने बताया कि नियमित टीकाकरण के साथ ही शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक जून से चार विशेष कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) का आयोजन किया जा रहा है। हर टीकाकरण केंद्र पर कम से कम 50 संबंधित लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न अदालतों में कार्यरत 18 से 44 साल की आयु वर्ग के न्यायलयों के कर्मी व अधिवक्ता भिनगा तहसील परिसर में बनाए गए। विशेष टीकाकरण केंद्र पर कोविडरोधी वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसी तरह शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जिला पंचायत कार्यालय पर बनाए गए केंद्र पर टीकाकरण करा सकते हैं।
विकास भवन के अधिकारी और कर्मचारी विकास भवन के केंद्र पर और कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए केंद्र पर मीडियाकर्मी अपना पंजीकरण कराकर कोरोना से बचाव का टीका लगवा सकते हैं। इसके अलावा सीएचसी भिनगा और प्राथमिक विद्यालय भिनगा प्रथम में तथा सीएचसी गिलौला, इकौना, मल्हीपुर और सिरसिया पर बनाए गए विशेष टीकाकरण केंद्रों पर भी 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इन केंद्रों पर प्रतिदिन 50 लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण का काम पूरा होने के बाद इन्हें दूसरे स्थलों पर आयोजित किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मांगी गई शिक्षकों की सूची
सीएमओ ने बताया कि न्यायालय कर्मियों की सूची जिला न्यायाधीश द्वारा, मीडिया कर्मियों की सूची जिला सूचना अधिकारी द्वारा, शिक्षकों की सूची डीआईओएस/ बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मांगी गई है, जिससे टीकाकरण का काम सुचारू रूप से चल सके। सीएमओ ने बताया कि अब तक जिले में करीब 78 हजार लोगों को कोरोनो से बचाव का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने टीका लगवा चुके और टीका लगवाने वाले सभी व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा है कि कोविड वैक्सीन के बाद भी कोविड प्रोटोकाल का पालन पूरी तरह से करना है।
Published on:
31 May 2021 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
