30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिलवस्तु महोत्सव में इटवा व डुमरियागंज तक मिलेगी बस सेवा

जिले के डुमरियागंज, इटवा सहित अन्य नगरों तक महोत्सव के दौरान विशेष बस सेवा की शुरुआत की जाएगी

2 min read
Google source verification
Kapilvastu

कपिलवस्तु

सिद्धार्थनगर. जिले की स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कपिलवस्तु महोत्सव के उत्सव से जिले का कोई भी कोना अब अछूता नहीं रहेगा। जिले के डुमरियागंज, इटवा सहित अन्य नगरों तक महोत्सव के दौरान विशेष बस सेवा की शुरुआत की जाएगी। जिसके माध्यम से लोग जिला मुख्यालय आ जा सकेंगे और कपिलवस्तु महोत्सव का आनन्द ले सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन कर रहा है। इससे पहले कपिलवस्तु महोत्सव के उत्सव से जिले का कई कोना अछूता रहता था।

यहां तक महोत्सव से जुडे कई क्षेत्रों के अधिकारियों कर्मचारियों को भी परेशानी उठानी पड़ती थी। साथ ही कई लोगों के मन में महोत्सव का उत्सव नहीं देखने का मलाल भी रहता था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इस बार हर कोई महोत्सव के उत्सव से अवगत हो सकेंगे। साथ ही रात में होने वाले कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा महोत्सव के दौरान विशेष बस सेवा का संचालन करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए परिवहन विभाग से विशेष बस चलाने की योजना तैयार की गई है। बसों के संचालन से महोत्सव का आनंन्द लेने की राहत आसान हो जाएगी। जिलाधिकारी की मंशा है कि महोत्सव के दौरान रात के समय में विशेष बसों का संचालन किया जाय जिससे कि महोत्सव के दौरान रात में होने वाले कार्यक्रमों से कोई भी अछूता न रहे। रात के समय में ही कवि सम्मेलन एवं मुशायरा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगारंग कार्यक्रम, वालीबुड कलाकारों की प्रस्तुति आदि का कार्यक्रम रात में ही आयोजित किया जाता है। जिससे तमाम लोग अछूते रह जाते हैं।

कार्यक्रमों का आनंद लेने से जिले का कोई भी क्षेत्र अछूता न रहे इसके लिए विभिन्न जगहों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। जिससे कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद बसों के माध्यम से लोग आसानी से अपने घरों को पहुंच सकेंगे। साथ ही सुबह के समय उन्हीं बसों के माध्यम से फिर महोत्सव में आ सकेंगे। इसके लिए तैयारी की जा रही है। महोत्सव के दौरान ऐसा पहली बार हो रहा है।

इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने संबंधित एआरएम को निर्देश भी दिया है। एआरएम द्वारा इस सम्बंध में तैयारी की जा रही है। रात के समय में बेडे़ में खड़ी होने वाली बसों को रात में जिले के डुमरियागंज, इटवा, बढ़नी, बांसी आदि स्थलों पर जाने के लिए तैयार किया जा रहा है। कपिलवस्तु महोत्सव के शुरू होने के साथ ही रात के समय में बसों का संचालन भी शुरू हो जाएगा जो सात दिनों तक लगातार चलेंगी।


बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग