16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AJAB GAJAB: बिना ब्रेक की साइकिल लेकर कश्मीर से यूपी पहुंच गए धौड़ीराम, वजह आपको हैरान कर देगी

अब तक बिना ब्रेक की साइकिल से नाप दिये आठ राज्य, कश्मीर से शुरू किया था सफर।

2 min read
Google source verification
Unique Bicycle Journey

अनोखी साइकिल यात्रा

सिद्धार्थनगर. बिना ब्रेक की साइकिल आप कितनी दूर चला सकते हैं। थोड़ा-बहुत तो सबने चलाया होगा, पर बगैर ब्रेक की साइकिल से एक शहर से दूसरे शहर जाना हो तो लोग सनकी या फिर झक्की भी कह सकते हैं। पर ऐसे कुछ लोग हैं जो दुनिया की परवाह नहीं करते और अपनी धुन के पक्के होते हैं। जो ठान लेते हैं उसे कर के ही छोड़ते हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति हैं धोंडीराम, जो बिना ब्रेक की साइकिल चलाते हैं। न सिर्फ अपने शहर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में। जी हां, धोंडीराम एक अनोखी यात्रा पर निकले हैं यह यात्रा है बिना ब्रेक की साइकिल से कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक का सफर। ये सफर वह सिर्फ अपना शौक पूरा करने के लिये नहीं कर रहे, बल्कि इसके पीछे उनका जो मकसद है वह वह बहुत महत्वपूर्ण है। जब कोई उनसे इस यात्रा के बारे में पूछता है और वह अपना मकसद बताते हैं तो वह हैरान रह जाता है।


धोंडीराम का यह मकसद हैं देश की बेटियां। वह बेटियों की सुरक्षा और उन्हें आगे बढ़ाने के लिये लोगों को प्रेरित करने निकले हैं। उन्हें खुद प्रेरित किया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की मुहिम ने। अब ये संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए महराष्ट्र के धोंडीराम बिना ब्रेक के साइकिल से यात्रा पर निकल पडे़ है।अब तक उन्होंने पांच राज्यों की यात्रा पूरी कर ली है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा पूरी करने के तहत बुधवार को उनका पड़ावा बुद्ध भूमि रही। जहां पर उन्होंने लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को पहुंचाने के साथ ही सड़क सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में भी लोगों को जानकारी दी।

भाजपा पार्टी कार्यालय पर पहुंचे धौंडीराम का पार्टी जिलाध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। महराष्ट्र के धौड़ी राम लोगों के बीच पहुंकर सफल हुई अब तक की बेटियों की कहानी सुनाकर लोगों को बेटियों को बचाने के साथ ही उन्हें पढ़ाने की भी अपील कर रहे है। अभी तक पांच राज्यों की यात्रा के दौरान उनके अनुसार कई लोगों को बेटियों के प्रति अपनी सोच बदलने का संकल्प दिलाया है।


सड़क पर सुरक्षा व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ बिना ब्रेक के साइकिल साइकिल से यात्रा करने वाले शोलापुर महाराष्ट्र के धोंडीराम की यात्रा बुधवार को सिद्धार्थनगर पहुंची। जिला मुख्यालय पहुंचे धौंडीराम का स्वागत भाजपा जिलाध्यक्ष लाल जी त्रिपाठी ने पदाधिकारियों के साथ पार्टी कार्यालय पर किया। उनके इस कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने प्रशंसा पत्र भी दिया। उनके अनुसार बेटियों के सशक्त होने पर देश को अधिक सशक्त बनाया जा सकता है। अपनी यात्रा लेकर पार्टी कार्यालय पर पहुंचे धौंडीराम ने लोगों को उत्साहित किया। धौंडीराम ने अपनी यात्रा कश्मीर के श्रीनगर से शुरू किया। इसके बाद महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार के बाद उत्तर प्रदेश की यात्रा के दौरान सिद्धार्थनगर पहुंचे।

स्वागत के दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने उनके कार्य की सराहना की। पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान केा जिस तरह से आगे ले जाने का काम किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है। इस दौरान राजेश त्रिपाठी, दीपक मौर्या, केशभान राय, नितेश पांडेय, शिवशरन चौरसिया, घनश्याम मिश्र, सचिदानंद चौबे, देवेन्द्र मिश्रा, संपूर्णानंद, पंकज चौबे, रमेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
By Suraj Kumar


बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग