25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगीराज में सील हुई मस्जिद को लेकर होने वाली बैठक के ठीक पहले लगा दी गयी थी भारी फोर्स

सिद्धार्थनगर में सील हुई मस्जिद को लेकर बैठक भारी फोर्स के चलते नहीं हो पायी। पुलिस ने कहा सुरक्षा के लिये हुई तैनाती।

2 min read
Google source verification
Masjid Seal

मस्जिद सील

सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में योगीराज में सील हुई मस्जिद को लेकर बैठक नहीं हो पायी। सदर थाना क्षेत्र के बेलसड़ मोहल्ला स्थित सील मस्जिद को लेकर सोमवार को एक होटल में पूर्व निर्धारित बैठक नहीं हो पाई। इस बीच होटल पुलिस छावनी में बदला रहा। भारी फोर्स को देखकर बैठक में शामिल होने पहुंचे नेता गेट से प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगा बैरंग वापस लौट गए। जबकि पुलिस का कहना था सुरक्षा के मद्देनजर यहां फोर्स तैनात की गई है, बैठक रोकने के लिए नहीं।


सदर थानाक्षेत्र के बेलसड़ मोहल्ला में एक निर्माणाधीन मस्जिद को अवैध बताते हुए प्रशासन ने कुछ दिन पहले उसे सील कर दिया था। प्रशासन का कहना था कि आवास बनाने का नक्शा पास कराकर मस्जिद व मदरसा बनाया जा रहा था, जो कि अवैध है। एक सप्ताह पूर्व बेलसड़ मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक निमंत्रण भेजकर शहर के एक होटल में 25 जून को बैठक बुलाई थी। इसमें कहा गया था कि राजनैतिक दबाव में जिला प्रशासन ने धार्मिक व शैक्षिक संस्था पर ताला लगा दिया है। उसने बैठक में सभी लोगों को आमंत्रित किया था।

इसकी भनक लगते ही पुलिस प्रशासन ने उस होटल के अंदर से लेकर गेट व सड़क तक भारी फोर्स तैनात कर दी थी। बैठक में शामिल होने पहुंचे बसपा नेता आफताब आलम, जिलाध्यक्ष दिनेश गौतम, पीआर आजाद, मुमताज अहमद, सपा नेता हरिराम यादव आदि पहुंचे थे। गेट पर फोर्स देखकर उन्होंने प्रशासन पर बैठक रोकने का आरोप लगाते हुए कुछ देर रुककर वापस लौट गए। एसओ सदर शमशेर बहादुर सिंह का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फोर्स लगाई गई है, न कि बैठक रोकने के लिए।


होटल के अंदर से लेकर सड़क तक तैनात थी पुलिस बैठक को लेकर पुलिस प्रशासन ने तगड़े इंतजाम किए थे। हालत यह था कि होटल के जिस हाल में बैठक होनी थी, वहां से लगायत गैलरी, परिसर, गेट से लेकर सड़क तक भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौजूद थी। यहां एक क्यूआरटी टीम, सदर व जोगिया थाने की तीन दर्जन से अधिक पुलिस फोर्स तैनात थी।
By Suraj Kumar


बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग