
Seema Haider News: पाकिस्तानी सीमा हैदर इन दिनों पूरे देश में सनसनी बनी हुई है। पाकिस्तान से नेपाल और नेपाल से अवैध तरीके से भारत में एंट्री लेने वाली सीमा हैदर का उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के खुनवा इंटरनेशनल बॉर्डर से खास कनेक्शन है। इसी बॉर्डर से सीमा ने भारत में प्रवेश किया और नोएडा पहुंच गई।
खुनवा बार्डर से ही क्यों घुसी सीमा
सबसे बड़ा सवाल यह है कि सीमा हैदर और सचिन इसी बॉर्डर को भारत में प्रवेश के लिए क्यों चुना? सोनौली, वीरगंज, जयनगर सहित बहुत ऐसे बार्डर हैं, जिनसे भारत में प्रवेश किया जा सकता है। अब जानिए की खुनवा इंटरनेशनल बॉर्डर की भौगोलिक स्थिति और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता की।
यूपी के सिद्धार्थनगर का एक गांव है झुनवा
खुनवा इंटरनेशनल बॉर्डर खुनवा भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़ तहसील का एक गांव है। यह नेपाल की सीमा पर तौलिहावा शहर के सामने स्थित है। खूनवा अंतरराष्ट्रीय सीमा से होकर भारत से नेपाल व नेपाल से भारत आसानी से आया जा सकता है। सीमा पार नेपाली और भारतीय नागरिकों की आवाजाही अप्रतिबंधित है। हालांकि सामानों के लिए एक सीमा शुल्क चौकी है।
68 किमी लंबा खुला है खुनवा इंटरनेशनल बॉर्डर
सिद्धार्थनगर का 68 किलोमीटर क्षेत्र नेपाल से सटा हुआ है, जो पूरी तरह खुला हुआ है। इन सीमावर्ती क्षेत्रों में पांच थाने हैं। इन पांचों थानों में लोटन, मोहना, कपिलवस्तु, शोहरतगढ़ और ढ़ेबरुआ थाना पड़ता है। खुली सीमा होने के कारण मानव तस्कर इसका प्रयोग ज्यादा करते हैं। मानव तस्करी के सर्वाधिक मामले खुनवा बार्डर पर ही पकड़े गए हैं।
सीमा ने सोनौली बार्डर से प्रवेश की बात की थी
सीमा हैदर ने पूछताछ में जांच एजेंसियों को गुमराह किया था। उसने उन्हें बताया था कि वह भारत के सोनौली बार्डर से एंट्री ली थी, जबकि खुलासा हुआ है कि उसने भारत के खुनवा बॉर्डर से प्रवेश किया है।
पोखरा से रूपनडेही फिर खुनवा बॉर्डर से ली एंट्री
पूछताछ में सीमा ने कबूल किया की वह 12 मई को खुनवा बॉर्डर क्रास कर हिंदुस्तान में एंट्री ली थी। वह सुबह नेपाल के पोखरा से बस पकड़कर रूपनडेही खुनवा बॉर्डर सिद्धार्थनगर से भारत में प्रवेश की। इसके बाद लखनऊ, आगरा होते हुए दिनांक 13 मई को रबुपुरा कट, गौतमबुद्धनगर पहुंची थी। ATS और सुरक्षा एजेंसियों को अब नए सिरे से सीमा के बारे में पड़ताल करनी होगी और बॉर्डर के लीकेज को भी बंद करना होगा।
Published on:
20 Jul 2023 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसिद्धार्थनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
