
खालिस्तानी अमृतपाल सिंह को लेकर सीमा पर अलर्ट जारी हो गया है। सीमावर्ती क्षेत्र में उसके पोस्टर लगाए जाने के साथ ही शनिवार को SSB और नेपाल सशस्त्र बल के अधिकारियों की सीमा की अलग-अलग चौकियां पर बैठक हुई।
सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं
कट्टरपंथी भारतीय खालिस्तानी अलगाववादी स्वंयभू उपदेशक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर ककरहवा, अलीगढ़वा, बजहा, खुनुवां, धनौरा व चेरीगवा सीमा चौकी क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं।
देश के कई हिस्सों में उसके धर पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। वह भागकर नेपाल में शरण न लेने पाए इसके मद्देनजर नेपाल सीमा पर अलर्ट कर दिया गया है।
अमृतपाल के फोटो बॉर्डर पर लगा दिए गए हैं
SSB 43वीं वाहिनी के जवान सीमा पर अलर्ट होने के साथ ही उसका फोटो मुख्य स्थानों पर लगा चुके हैं। लोगों से अपील कर चुके हैं कि अगर इस हुलिया से मिलता जुलता कोई संदिग्ध दिखे तो तत्काल सूचना दें। नेपाल में वह शरण न ले सके।
इसके लिए शनिवार को SSB 43वीं वाहिनी के अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्र की अलग-अलग चौकियों पर नेपाल सशस्त्र बल के जवानों के साथ संयुक्त बैठक की।
कमांडिंग अधिकारी रामकृष्ण डोगरा ने बताया
इस संबंध में SSB 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडिंग अधिकारी रामकृष्ण डोगरा ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा कार्यक्षेत्र अंतर्गत हर एक बिंदु पर हमारी पैनी नजर है, जिससे कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों व अवांछनीय तत्वों के मंसूबों को नाकामयाब किया जा सके।
Published on:
02 Apr 2023 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसिद्धार्थनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
