17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सोनम’ से शातिर यूपी की ‘संगीता’, पहले प्रेमी के साथ की पति की हत्या फिर लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट 

सोनम की तरह ही यूपी की संगीता बहुत ही शातिर निकली। संगीता ने शादी के 18 साल बाद प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। किसी को शक न हो इसके लिए संगीता ने खुद ही पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई।

2 min read
Google source verification

Source - Patrika

सिद्धार्थनगर : यूपी के सिद्धार्थनगर में राजा-सोनम जैसा ही एक कांड साममे आया है। यहां तो पत्नी ने अपने पति की शादी के 18 साल बाद हत्या कर दी और इसके बाद शव को प्रेमी के संग मिलकर नदी बहा दिया। मामला सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के रेकहट ग्राम पंचायत के नजफगढ़वा का है।

पत्नी संगीता ने अपने प्रेमी अनिल शुक्ला के साथ मिलकर पति कन्नन की हत्या कर दी। हत्या करने से पहले पत्नी अपने पति को प्रेमी के साथ लेकर बलरामपुर की गई। यही पत्नी ने अपने पति को किसी चीज में मिलाकर नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। इसके बाद जब पति कन्नन बेहोश हो गया तो उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को राप्ती नदी में फेंक दिया।

पत्नी ने बनाया पति को ठिकाने लगाने का प्लान 

2 जून को संगीता ने ही अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। ढेबरुआ थाने में अपने पति 48 वर्षीय कन्नन की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी। ढेबरुआ थाना पुलिस उसके पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखकर जांच पड़ताल में जुट गई। इस मामले में पुलिस को कई सुराग मिले, जिसको देखते हुए पुलिस ने संगीती से पूछताछ शुरू की। कड़ाई से पूछताछ में संगीता टूट गई और पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल कर ली। 

पति की हत्या कर शव नदी में फेंका

आरोपी पत्नी संगीता ने पुलिस को बताया कि उसका बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी अनिल शुक्ला उर्फ विवेक के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच संगीता ने अपने प्रेमी अनिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और इस प्लान को अमली जामा पहनाते हुए 2 जून को वह अपने पति कन्नन को अपने प्रेमी के साथ लेकर बलरामपुर की तरफ गई, जहां इन्होंने पहले कन्नन को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर बलरामपुर जिले के ललिया रोड स्थित राप्ती नदी पर बने पुल के पास उसकी हत्या कर उसे नदी में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें : Meghalaya Murder Case: बनारस से गोरखपुर फिर नेपाल जाने वाली थी सोनम? बीच रास्ते में कैसे बदला मूड… गाजीपुर में ही उतर गई

पुलिस ने 10 जून को बरामद किया शव

पुलिस ने संगीता और उसके प्रेमी के निशानदेही पर फेके गए स्थान से डेढ़ किलोमीटर दूर कन्नन के शव को 10 जून को बरामद किया,  जहां उसका शव पूरी तरह सड़कर कंकाल में बदल चुका था। उसकी पहचान उसके परिवार वालों ने उसके कपड़े से की। 

संबंधित खबरें

घटना को लेकर शोहरतगढ़ के सीओ सुजीत राय ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ के बाद अपने पति की गुमशुदगी की तहरीर देने वाली संगीता ने अपने पति की प्रेमी के साथ हत्या कर उसे उसके शव को बलरामपुर स्थित राप्ती नदी में फेंकने की बात स्वीकार की फिर पुलिस ने शव को बरामद करते हुए आरोपी पत्नी संगीता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया।


बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग