
Sawan Somwar 2025 (फोटो सोर्स : पत्रिका क्रिएटिव)
Sawan Somwar 2025: जुलाई के साथ ही वर्षा ऋतु और तीज-त्योहारों का पावन दौर भी शुरू हो गया है। आषाढ़ मास की पूर्णिमा के बाद 11 जुलाई से सावन का शुभारंभ हो चुका है, जो कि रक्षाबंधन 19 अगस्त तक चलेगा। इस सावन कुल 4 सोमवार है। यह माह विशेष रूप से शिव भक्ति, व्रतों और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए समर्पित होता है। पंडित लक्ष्मणदास महाराज के अनुसार, जुलाई में व्रत-त्योहारों की श्रृंखला आरंभ हो चुकी है, जो देवउठनी एकादशी तक जारी रहेगी।
शिव भक्तों के लिए सावन अत्यंत प्रिय होता है और इस माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए उपवास, रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक व रात्रि जागरण जैसे विविध अनुष्ठान किए जाते हैं। वहीं, हरियाली तीज, नाग पंचमी, गुरु पूर्णिमा, और शिवरात्रि जैसे पर्व भी जुलाई माह को धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बनाते हैं। इस वर्ष 14 को पहला सावन सोमवार(Sawan Somwar 2025) है, वहीं 15 को मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा।
11 जुलाई- सावन माह शुरू
14 जुलाई- पहला सावन सोमवार, गजानन संकष्टी चतुर्थी
15 जुलाई- पहला मंगला गौरी व्रत
16 जुलाई- कर्क संक्रांति
21 जुलाई- दूसरा सावन सोमवार, कामिक एकादशी
22 जुलाई- सावन प्रदोष व्रत
23 जुलाई- सावन शिवरात्रि
24 जुलाई- हरियाली अमावस्या, सावन अमावस्या, गुरु पुष्य योग
27 जुलाई- हरियाली तीज
28 जुलाई- सावन तीसरा सोमवार, विनायक चतुर्थी
29 जुलाई- नाग पंचमी, तीसरा मंगला गौरी व्रत
30 जुलाई- कल्कि जयंती
31 जुलाई- तुलसीदास जयंती
Published on:
12 Jul 2025 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
