13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निजी स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा के लिए एडमिशन शुरू, ये है प्रवेश प्रक्रिया

शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्रवेश के लिए समय सारणी जारी, 29 मई तक किए जा सकंेगे आवेदन

2 min read
Google source verification
Admission begins for free education in private schools

Admission begins for free education in private schools

सीधी. अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्रदेश की गैर अनुदान प्राप्त व अशासकीय शालाओं में नि:शुल्क शिक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, ऐसी स्कूलों में 25 प्रतिशत एडमिशन गरीब परिवार के बच्चों को दिया जााना है। उनके शुल्क की भरपाई शासन द्वारा की जानी है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रवेश प्रक्रिया के लिए समय सारणी जारी कर दी है। इसके अनुसार, 30 अप्रैल से 29 मई तक पोर्टल पर आनॅलाइन आवेदन दर्ज करने होंगे।
सत्यापन जरूरी
ऑनलाइन दर्ज आवेदनों की पावती व सत्यापन प्रपत्र 30 अप्रैल से 29 मई तक पोर्टल डाउनलोड किए जा सकेंगे। आवेदकों द्वारा निकटस्थ संकुल कंेद्र/जनशिक्षा कंेद्र में उपस्थित होकर सत्यापन का कार्य भी 30 अप्रैल से 29 मई 2019 तक कराया जा सकेगा। यदि आवेदन मे किसी प्रकार की त्रुटि आवेदकों द्वारा दर्ज हो गई है तो इसे पोर्टल में ऑनलाइन सुधार करने का विकल्प की 30 अप्रैल से 31 मई 2019 तक उपलब्ध रहेगा। इसके बाद सत्यापनकर्ता अधिकारी से सत्यापन प्रपत्र प्राप्त कर संबंधित विकासखंड समन्वयक द्वारा पोर्टल पर पात्र अथवा अपा़त्र पाए गए बच्चों की प्रविष्टि 1 मई से 5 जून 2019 के मध्य की जा सकेगी।

ऑनलाइन करने होंगे आवेदन
उल्लेखनीय है कि इस सत्र से प्रवेश प्रक्रिया मे आंशिक बदलाव किया गया है। प्रवेश के लिए पात्र अथवा अपात्र पाए गए छात्रों का निर्धारण लाटरी निकलने के पहले ही सुनिश्चित कर लिया जाएगा। आवेदकों को आनलाइन आवेदन करते समय सभी जानकारियां सही सही भरने की सलाह दी गई है, अन्यथा उनका आवेदन सत्यापन के समय निरस्त किया जा सकता है। आवेदन के समय स्कूल का चयन करते समय न्यूनतम 3 तथा अधिक से अधिक 10 स्कूलों का विकल्प वरीयता क्रम मे चुना जा सकता है। नि:शुल्क प्रवेश हेतु हेल्पलाइन नंबर 01139589100 पर मिस्डकाल देकर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आवेदन सिर्फ आनलाइन ही दर्ज हो सकेंगे तथा आफ लाइन आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे। आनलाइन आवेदन करते समय आवेदक सर्व प्रथम यह भलीभंाति आस्वस्त हो ले कि नि:शुल्क प्रवेश हेतु वे पूरी तरह से पात्र हंै। आवेदन पत्र पोर्टल की वेवसाइट पर उपलब्ध हंै। इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी/जिला परियोजना समन्वयक/विकासखंड शिक्षा अधिकारी/विकासखंड समन्वयक कार्यालय से भी नि:शुल्क आवेदन अवलोकन हेतु उपलब्ध हैं।

पात्रता के मुख्य बिंदु
नि:शुल्क प्रवेश की पात्रता वंचित समूह व कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विमुक्त जाति, वन ग्राम के पट्टाधारी परिवार, नि:शक्त, अनाथ व एचआइवी पीडि़त व बीपीएल कार्ड धारक परिवार के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए बच्चे की उम्र नर्सरी, केजी-1, केजी-2 कक्षाओं के लिए 16 जून 2019 की स्थिति में 3 से 5 वर्ष के मध्य व कक्षा 1 के लिए 5 से 7 वर्ष के मध्य होना चाहिए।

प्रवेश प्रक्रिया
आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के शीघ्र बाद ही अपने नजदीकी जनशिक्षा कंेद्र/संकुल केंद्र में जाकर अभिलेखों का सत्यापन कराना होगा। दस्तावेज सत्यापन कराए बिना आवेदन अग्रेषित नहीं होगा और 30 मई के बाद निरस्त हो जाएगा। अभिलेख सत्यापन में पात्र मिले छात्रों को ही लाटरी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा, जो कि 12 जून को आयोजित की जाएगी। 13 से 25 जून तक पोर्टल से आवटंन पत्र डाउनलोड कर अशासकीय शाला में प्रवेश प्राप्त किया जा सकेगा।