
ayushman card apply
सीधी। कब किस व्यक्ति को कौन सी बीमारी हो जाए, पता नहीं चलता। इलाज पर कितना खर्च आएगा, अनुमान लगाना भी संभव नहीं है। ऐसे में आयुष्मान भारत योजना आर्थिक संबल प्रदान करती है। योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता है। योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड (ayushman card) जरूरी है। सीधी जिले में 47.22 प्रतिशत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड जारी नहीं किया गया है।
आयुष्मान भारत योजना में पात्र हितग्राहियों के लिए 1949 प्रोसीजर शामिल किए गए हैं। इसमें इलाज का खर्च, रूम का किराया, डॉक्टर की फीस, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, सर्जन की फीस शामिल है। आयुष्मान योजना की शुरुआत 2018 में की गई थी। योजना का लाभ सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना 2011 एसईसीसी में शामिल व्यक्ति को मिलता है। योजना में शामिल आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकता है। योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा उपलब्ध है, ताकि हितग्राही परेशान न हो।
लक्ष्य पाने के लिए चलाया जा रहा अभियान
विगत दिनों समीक्षा बैठक में जिले की प्रगति कमजोर होने के कारण स्वास्थ्य महकमा को फटकार का सामना करना पड़ा था। इसके कारण अब जिले का स्वास्थ्य अमला अभियान चला रहा है। यह अभियान 15 अगस्त से प्रारंभ हुआ है जो 31 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान का उद्देश्य शत-प्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभियान को सफल बनाने आयुष्मान कार्ड स्थानीय स्वास्थ्य विभाग, ग्राम सचिव, लोकसेवा केंद्र तथा सीएससी सेंटर में बनाए जाएंगे। उन्होंने सभी हितग्राहियों से अपील की है कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी संस्था में संपर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें।
चंद हितग्राही ही करा चुके हैं योजना के तहत उपचार
जिले में जहां बहुत से हितग्राहियों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाया ही नहीं गया है, वहीं जागरुकता के अभाव में हितग्राही इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। निजी अस्पताल संचालक पीड़ितों व परिजनों को जानकारी ही नहीं देते, जिसके कारण वे निजी अस्पतालों में मोटी रकम चुकाने को मजबूर हैं। योजना वर्ष 2018 से प्रारंभ हुई है किंतु अभी तक मात्र 24 हजार 304 मरीजों को ही लाभ मिल पाया है।
योजना का भागीदार बनाने के प्रयास
आयुष्मान योजना के आवेदन एवं अन्य प्रक्रिया के लिए शासन ने कियोस्क, लोकसेवा केंद्र समेत अन्य एजेंसियों को अधिकार दे दिए हैं। वे योग्य हितग्राहियों को योजना का भागीदार बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
-डॉ. आईजे गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी
Updated on:
29 Aug 2022 05:01 pm
Published on:
29 Aug 2022 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
