
बिजली कंपनी की कवायद
सीधी. यदि आप विद्युत उपभोक्ता हैं और आपके द्वारा बिजली बिल भुगतान न करने से लगातार बिल की राशि बढ़ती जा रही है तो सचेत हो जाइए। बिजली कंपनी द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी भुगतान में लापरवाही से आपका बैंक खाता सीज हो सकता है। बिजली कंपनी ने ऐसे उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूली का अब नया तरीका खोज निकाला है। इसमें बड़े बकायादारों के बैंक खाते सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विद्युत कंपनी द्वारा जिले के करीब 100 बड़े बकायादारों की सूची तैयार की गई है। उनके बैंक अकाउंट नंबर ट्रैस किए जा रहे हैं। खाता नंबर चिह्नांकन करने के बाद कनिष्ठ अभियंता द्वारा सीधे संबंधित बैंक के प्रबंधक को पत्र जारी कर संबंधित बकायादार विद्युत उपभोक्ता का खाता सीज करने का आदेश जारी किया जाएगा।
जारी किया जाएगा आदेश
बिजली कंपनी के अधिकारियों की मानें तो राज्य शासन द्वारा विद्युत कंपनी के कनिष्ठ अभियंता, सहायक यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री को भू राजस्व संहिता के तहत वसूली संबंधी अधिकार प्रदत्त किए जा चुके हैं। इसी अधिकार का प्रयोग करते हुए कनिष्ठ अभियंता द्वारा बैंक शाखा प्रबंधकों को खाता सीज करने संबंधी आदेश जारी किए जाएंगे।
इस नियम के तहत सीज होगा खाता
कनिष्ठ अभियंता ने कोर्ट तहसीलदार की प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए मप्र भू राजस्व संहिता 1859 की धाराओं के तहत बैंक खाता सीज कर लेन देन पर रोक लगाए जाने संबंधी आदेश जारी किया है।
बकायादारों की सूची तैयार कर ली गई है
बिजली कंपनी के सीधी के कार्यपालन यंत्री मृगेंद्र सिंह के मुताबिक विद्युत बिल का भुगतान करने में मनमानी करने वाले जिले के बड़े बकायादारों के बैंक खाते सीज करने का निर्णय लिया गया है। न्यायालय तहसीलदार को प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बैंकों के शाखा प्रबंधकों को खाता सीज करने संबंधी आदेश जारी किए जाएंगे। 100 बड़े बकायादारों की सूची इसके लिए तैयार की गई है।
Published on:
27 Oct 2022 03:25 pm

बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
